नौकरी के नाम पर मौत के मुंह में धकेला! हरियाणा से स्टडी वीजा पर रूस गए दो युवकों को यूक्रेन युद्ध भेजने की तैयारी...

Fatehabad News: हरियाणा के दो युवक रूस पढ़ने के लिए गए अब उन्हें जबरन यूक्रेन बोर्डर पर युद्ध में भेजने की तैयारी की जा रही है. हरियाणा के अंकित ने वीडियो में परिजन को बताया कि हमें सेना की वर्दी पहनने को दी गई है. जबरन युद्ध में जाने को कहा गया है. प्लीज हमें भारत घर बुला लीजिए.;

( Image Source:  @MUSICANDBUILDS )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 11 Sept 2025 1:41 PM IST

Fatehabad News: हरियाणा के दो युवक हायर स्टडी के लिए रूस गए थे, लेकिन वहां उनके साथ जो हुआ उससे परिवार चौंक गया है. फतेहाबाद जिले स्थित कुम्हारिया गांव के निवासी अंकित जांगड़ा (23) और पूनिया (25) यूक्रेन बॉर्डर पर फंस गए. उनके साथ पंजाब, हरियाणा और जम्मू के 15 से ज्यादा लोग शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार, इन सभी को जबरदस्ती सेना की वर्दी पहनाकर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में भेजने की तैयारी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर भारत सरकार और परिवार से मदद की गुहार लगाई है. अंकित ने अपने परिवार को वीडियो भी शेयर किया.

युद्ध में भेजने की तैयारी

हरियाणा के अंकित ने वीडियो में परिजन को बताया कि हमें सेना की वर्दी पहनने को दी गई है. जबरन युद्ध में जाने को कहा गया है. प्लीज हमें भारत घर बुला लीजिए. युवकों ने रोते हुए कहा कि हमारे पास सिर्फ दो दिन हैं, उसके बाद हमें युद्ध में भेज दिया जाएगा. इसके बाद परिवार ने डीसी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बेटों को वापस लाने की गुहार लगा रहा है.

सीएम ने दिया मदद का भरोसा

सीएम सैनी ने अंकित और पूनिया के परिवार को विदेश मंत्रालय जाने की सलाह दी. साथ ही परिवार को मदद का भरोसा भी दिलाया. इन दोनों के साथ पंजाब के मोगा का बूटा सिंह और जम्मू निवासी सुनील शर्मा व सचिन भी वहां फंसे गए हैं. अंकित के परिवार ने कहा, वह 12वीं पूरी करने के बाद फरवरी 2025 में स्टडी वीजा पर रूस चला गया था.

वह मास्को के MSLU कॉलेज से लेंग्वेज कोर्स कर रहा था. एक विजय नाम का लड़का भी स्टडी पर रूस गया था जून में दोबारा बिजनेस वीजा पर चला गया. अंकित के भाई ने कहा कि अंकित और विजय को वहां की एक महिला ने नौकरी दिलाने का लालच देकर अपने जाल में फंसा लिया.

युवकों के बनाए 3 बैच

रघुवीर ने यह भी बताया कि रूस में 15-15 युवकों के 3 बैच बनाए गए हैं, जिन्हें यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़के के लिए भेजा जाएगा. पहले बैच में ही अंकित और विजय का नाम शामिल है. जब परिवार ने महिला से संपर्क किया तो उसने कहा कि अंकित और विजय दोनों की मौत हो गई. परिवार सरकार से बेटों को वापस लाने की मांग कर रहा है.

Similar News