टीशर्ट पर लिखा 'हत्यारा' और स्कूटी की नंबर प्लेट पर '420', फरीदाबाद में युवक की हरकत से लोग डरकर पहुंचे थाने, फिर जो हुआ...

Faridabad Viral News: डबुआ मार्केट में एक युवक की टीशर्ट पर बड़े-बड़े अक्षरों में 'हत्यारा' और स्कूटी की नंबर प्लेट पर '420' लिखने से हंगामा हो गया. कुछ ने तो डबुआ पुलिस स्टेशन में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने मामले पर एक्शन लिया और जांच शुरू की.;

( Image Source:  @statemirrornews )

Faridabad Viral News: सोशल मीडिया के जमाने में आजकल हर किसी के सिर पर फेमस होने के खुमार चढ़ रहा है. वायरल होने के लिए लोग कुछ भी अजीबोगरीब हरकतें कर रहे हैं. अब हरियाणा के फरीदाबाद में एक शख्स ने कुछ ऐसा किया जो सबको हैरान कर रहा है. उसने अपनी टीशर्ट पर क्राइम से जुड़े शब्द लिखे.

यह मामला फरीदाबाद जिले के डबुआ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां पर एक युवक की टीशर्ट पर बड़े-बड़े अक्षरों में 'हत्यारा' और स्कूटी की नंबर प्लेट पर '420' लिखा हुआ था. वह इस टीशर्ट को पहनकर मार्केट में मजे से घूम रहा था, आखिर में पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

क्या है मामला?

डबुआ की मार्केट में युवक हत्यारा लिखी हुई टीशर्ट पहनकर अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर घूम रहा था, जिसकी नंबर प्लेट पर 420 लिखा देख आसपास मौजूद सभी लोग हंसने लगे. हर कोई हैरान था कि क्राइम से जुड़े शब्दों का उसने इस तरह इस्तेमाल क्यों किया? उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.

वीडियो के वायरल होने पर स्थानीय लोग डरे भी नजर आए. कुछ ने तो डबुआ पुलिस स्टेशन में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने मामले पर एक्शन लिया और जांच शुरू की.

टीशर्ट पर हत्यारा लिखने की वजह

पुलिस ने बुधवार को सोशल मीडिया वायरल फुटेज की मदद से युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक की पहचान 30 साल के लखन के रूप में हुई है, जो डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है. लखन ने पुलिस को टीशर्ट का सारा सच बताया.

फेमस होने का तरीका

लखन ने कहा कि वह रोजाना मुर्गा काटने का काम करता है. इसलिए मार्केट में अपनी दुकान पर जाता है. उसने ‘हत्यारा’ शब्द टी-शर्ट पर सिर्फ मजे के लिए लिखा और उसे पहनना सामान्य समझा. वहीं अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर उसने नंबर प्लेट के बजाय ‘420’ लिखवाया क्योंकि वास्तविक प्लेट नहीं थी और इस तरह का लिखा हुआ नंबर उसे अंदाज लगा.

इसके साथ ही उसने स्कूटी पर ‘मॉन्स्टर’ नाम का स्टिकर भी चिपकाए थे. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. सोल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी कर रहे हैं. कभी अतरंगी कपड़े पहनते हैं तो कभी अतरंगी डांस करते हैं.

Similar News