एक ही दिन में 2 बार हुआ लाइब्रेरी का उद्घाटन, फरीदाबाद में BJP मंत्रियों की गुटबाजी से मचा बवाल; जानें पूरा मामला

हरियाणा के फरीदाबाद में भाजपा के मंत्रियों की गुटबाजी अब सार्वजनिक रूप से सामने सामने निकलकर आ रही है. सेक्टर-12 के टाउन पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में बनी लाइब्रेरी का उद्घाटन एक ही दिन में दो बार किया गया. पहले विपुल गोयल और फिर कृष्णपाल गुर्जर ने किया उद्घाटन.;

( Image Source:  X/ @ians_india )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

हरियाणा के फरीदाबाद में भाजपा के मंत्रियों की गुटबाजी अब सामने निकलकर आ रही है. सेक्टर-12 के टाउन पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में बनी लाइब्रेरी का उद्घाटन एक ही दिन में दो बार किया गया. पहले राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर और मंत्री विपुल गोयल ने रिबन काटकर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया, जबकि दो घंटे बाद केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर अपने समर्थक विधायकों के साथ पहुंचकर उसी लाइब्रेरी का दोबारा उद्घाटन कर दिया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस घटना ने शहर में हलचल मचा दी है और भाजपा के आंतरिक गुटबाजी को लेकर संगठन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. दोनों गुटों के बीच प्रतिस्पर्धा और एक-दूसरे से आगे निकलने की दौड़ साफ दिखाई दी.

2 बार रिबन काटकर लाइब्रेरी का उद्घाटन

राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर रविवार को फरीदाबाद पहुंचे और सेक्टर-16 में मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय में चर्चा की. इसके बाद वे मंत्री राजेश नागर के साथ टाउन पार्क गए और लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. करीब ढाई घंटे बाद केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, बडखल विधायक धनेश अद्लखा, एनआईटी विधायक सतीश फागना, मेयर प्रवीण बत्रा और जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल कार्यकर्ताओं के साथ लाइब्रेरी पहुंचे और फिर से रिबन काटकर उद्घाटन किया.

गौरतलब है कि उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को बनाया गया था, लेकिन उनके आने से पहले ही उद्घाटन हो चुका था. उद्घाटन के दौरान गुर्जर ने अपने विधायकों के साथ फोटो खिंचवाई और अपने नाम के बोर्ड के सामने शक्ति प्रदर्शन भी किया.

दोनों मंत्रियों का बयान आया सामने

मंत्री विपुल गोयल ने कहा “मेरे संज्ञान में नहीं है, लेकिन उद्घाटन हो गया है. प्रोटोकाल के अनुसार सभी के नाम बोर्ड पर थे। किसी के बीच कोई खींचतान नहीं है.” इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा “मुझे विभाग की तरफ से सूचना मिली थी कि मेरे कर-कमलों से लाइब्रेरी का उद्घाटन होना है. विभाग ने मुझे जो जिम्मेदारी दी थी, मैं उसे निभाने आया। कौन क्या कर गया, इसकी जानकारी मेरे पास नहीं है.”

दोनों नेताओं के बीच पहले भी हुआ विवाद

विपुल गोयल फरीदाबाद से विधायक और मंत्री हैं, जबकि कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद से सांसद और केंद्रीय मंत्री. दोनों नेताओं के बीच टकराव कोई नई बात नहीं है. साल 2018 में एक मंच पर बहसबाजी के दौरान ‘तू-तू मैं-मैं’ भी हुई थी. इसके अलावा 2019 में गोयल का विधानसभा चुनाव में टिकट कटना भी राजनीतिक चर्चा का विषय रहा. इस बार लाइब्रेरी उद्घाटन के दौरान गुर्जर ने अपने समर्थक विधायकों की परेड कर शक्ति प्रदर्शन भी किया.

Similar News