फरीदाबाद में सूटकेस में मिली महिला की सिर कटी लाश, अब दरिंदों की तलाश में जुटी पुलिस

Faridabad Murder: फरीदाबाद के मवई गांव में एक 25 साल की युवती की सिर कटी लाश मिली है. किसी ने हत्या कर उसकी लाश को लाल रंग के सूटकेस में रख दिया था, इस मामले से इलाके में दहशत फैली हुई है. अब पुलिस दिल्ली-एनसीआर में छानबीन कर रही है और दोषियों की तलाश में जुटी है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने बताया कि महिला के पूरे बदन पर कपड़े नहीं थे सिवाए अंडरगार्मेंट के.;

( Image Source:  canava )

Faridabad Murder: हरियाणा में महिला के साथ अपराध के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले महीने रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव सूटकेस में एक बस स्टॉप के पास मिला था. अब ऐसा ही सनसनीखेज मामला फरीदाबाद से सामने आया है. यहां पर एक लाल सूटकेस में सिर कटी 25 साल की महिला की लाश मिली है, इलाके में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोग डरे हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के मवई गांव में एक सुनसान जगह पर युवती की सिर कटी लाश मिली है. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभी लाश की पहचान नहीं हो पाई है कि वह किसकी है, इस मामले की जांच की जा रही है.

लाश मिलने से हड़कंप

मृतक युवती की उम्र 25-30 साल के बीच बताई जा रही है. मामला काफी गंभीर है उसका शव अर्धनग्न अवस्था में मिला. लाश सड़ी हुई है, जिससे देखकर लग रहा है कि महिला की हत्या 6-7 दिन पुराना हो सकता है. पहली बार देखकर ऐसा लग रहा है कि हत्या कहीं और फिर शव को यहां लाकर फेंका गया है. उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और उसे एक बोरे में फिर एक लाल रंग के सूटकेश में पैक कर दिया था. पुलिस आसपास लोगों के पूछताछ कर रही है. रास्ते में गले सीसीटीवी कैमरों को फिर खंगाला जा रहा है.

आरोपी की तलाश जारी

इस मामले पर डीसीपी सेंट्रल फरीदाबाद ऊषा ने अहम जानकारी दी. डीसीपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह मामला मर्डर का लग रहा है. लाल रंग के सूटकेस में लाश को लाया गया. उन्होंने बताया कि महिला के पूरे बदन पर कपड़े नहीं थे सिवाए अंडरगार्मेंट के.

जानकारी के अनुसार, लाश को सबसे पहले एक होमगार्ड ने देखा था. फिर उसे शोर मचाया और भीड़ इकट्ठा हो गई. अब पुलिस फरीदाबाद के आसपास तलाश कर रही है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद पुलिस से संपर्क किया गया है.

पहले भी आया था ऐसा मामला

रोहतक जिले में कांग्रेस नेता हिमानी नारवाल की लाश सूटकेस में मिली थी. उसके प्रेमी ने हत्या कर उसके टुकड़े करके शव को पैक कर बस स्टैंड पर फेंक दिया था. इस घटना से राज्य में काफी तनाव देखने को मिला था. हालांकि बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. अब ऐसी ही मामला सामने आने से फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

Similar News