लड़कों से संबंध के बाद स्वीटी बूरा का दीपक हुड्डा पर नया आरोप- सारी रात कपड़े उतारकर...
इन दिनों सुर्खियों में हैं. इस बार उनके चर्चे में आने की वजह कोई उपलब्धि नहीं है बल्कि उनके पति दीपक हुड्डा के बीच चल रहे विवाद ने तब और तूल पकड़ लिया जब थाने में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद से स्वीटी लगातार दीपक हुड्डा पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. हाल ही में, स्वीटी बूरा ने यह दावा किया था कि 'दीपक हुड्डा को लड़कियों में नहीं, बल्कि लड़कों में दिलचस्पी है और मेरे पास इसका सबूत है. अब उन्होंने एक और चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए कहा कि दीपक उन्हें पूरी रात कपड़े उतारकर मारते थे.

हरियाणा की बॉक्सर स्वीटी बूरा इन दिनों सुर्खियों में हैं. इस बार उनके चर्चे में आने की वजह कोई उपलब्धि नहीं है बल्कि उनके पति दीपक हुड्डा के बीच चल रहे विवाद ने तब और तूल पकड़ लिया जब थाने में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद से स्वीटी लगातार दीपक हुड्डा पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. हाल ही में, स्वीटी बूरा ने यह दावा किया था कि 'दीपक हुड्डा को लड़कियों में नहीं, बल्कि लड़कों में दिलचस्पी है और मेरे पास इसका सबूत है. अब उन्होंने एक और चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए कहा कि दीपक उन्हें पूरी रात कपड़े उतारकर मारते थे और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे.
नवभारत टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में स्वीटी ने बताया कि दीपक न सिर्फ उन्हें घर से बाहर जाने से रोकते थे, बल्कि उनकी गाड़ी भी छीन ली थी. इतना ही नहीं, वह यह भी तय करते थे कि स्वीटी किससे बात कर सकती हैं और किससे नहीं. स्वीटी ने आगे दावा किया कि शादी के एक महीने बाद उन्हें दीपक के दूसरे पुरुषों के साथ संबंधों के बारे में पता चला. उन्होंने कहा कि वह कोर्ट में इस मामले से जुड़े सबूत पेश करेंगी. इसके अलावा, स्वीटी ने अपनी चोटों की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें उनके हाथ और बाजू पर पड़े गंभीर चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं.
Saweety Boora ने बताया मैं चुप क्यों थी?
इसके बाद Saweety Boora आगे कहती है कि उन्होंने लव मैरिज की थी इसी के कारण उन्हें चुप रहते हुए सब सहन करना पड़ा है. उनके परिवार में पहले किसी का रिश्ता नहीं टूटा था इसलिए वह इसे सबके सामने नहीं लाना चाहती थी लेकिन जब उन्होंने मारपीट के बारे में सबको बताया को कहा गया कि तूने की तो तलाशा है जिसके बाद मैं चुप हो जाती थी.
Saweety Boora ने आगे आरोप लगाया कि दीपक ने मुझे 5-5 दिन घर में बंद करके रखता था. उनकी गाड़ी भी दीपक ने अपने कब्जे में ले ली थी. Saweety Boora के मुताबिक, वह 14वीं मंजिल पर रहती थीं और जब वह नीचे उतरती थीं तो दीपक पहले से घर पहुंच जाता था. दीपक उनका फोन भी स्कैन करता था और तय करता था कि वह किससे कितनी देर बात करेंगी.
वायरल वीडियो पर क्या बोली Saweety बूरा?
करीब 15 दिन पहले यह मामला तब सुर्खियों में आ गया जब स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ. यह घटना 24 मार्च को सामने आई थी, जिसके बाद स्वीटी ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई दी. स्वीटी का कहना है कि दीपक उन्हें फोन में कुछ दिखाने के बहाने पास बुला रहे थे.वायरल वीडियो के शुरुआत और अंत में दीपक उन्हें अपशब्द कह रहे थे, लेकिन वीडियो के उस हिस्से को हटा दिया गया जिसमें वह पैनिक अटैक का शिकार हो गई थीं.
स्वीटी ने यह भी आरोप लगाया कि थाने का वीडियो सार्वजनिक होने से यह साफ होता है कि इस मामले में दीपक के साथ हिसार के एसपी भी शामिल हैं. गौरतलब है कि स्वीटी बूरा एक जानी-मानी बॉक्सिंग चैंपियन हैं, जिन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वहीं, उनके पति दीपक हुड्डा एक कबड्डी खिलाड़ी हैं. दोनों की शादी कुछ साल पहले हुई थी, लेकिन अब उनका रिश्ता विवादों में घिर गया है.