हरियाणा में महंगी हुई बिजली! सरकार ने स्लैब में भी किया बदलाव, जानें किस पर होगा असर?
Haryana News: हरियाणा सरकार ने बिजली से जुड़े नियमों में कई बड़े बदलाव किए हैं. अब राज्य में बिजली महंगी हो गई है और उपभोक्ताओं को पहले से ज्यादा पैसे देने होंगे. जानकारी के अनुसार स्लैब में भी बदलाव किया गया है. 151-250 अब 151-300 यूनिट हो गया है. 251-500. 301-500 हो गया. 501-800 वाले स्लैब अब 500 यूनिट से ज्यादा हो गए हैं.

Haryana News: हरियाणा सरकार ने बिजली की दरों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे 81 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगा है. अब कैटेगरी-1 के और कैटेगरी-2 के उपभोक्ताओं में बिजली दर में 20 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाए हैं. नए टैरिफ ड्राफ्ट में मंथली चार्ज के बोझ से खत्म करके परिवारों को राहत पहुंचाई है.
सरकार ने नई टैरिफ व्यवस्था में 300 यूनिट तक इस्तेमाल करने पर कोई घरेलू उपभोक्ताओं पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा, जो 115 से 125 रुपये तक अलग-अलग श्रेणियों में लगता था. बल्ब का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए 40 पैसे प्रति यूनिट की दर से बढ़ोतरी की है.
ये भी पढ़ें :लड़कों से संबंध के बाद स्वीटी बूरा का दीपक हुड्डा पर नया आरोप- सारी रात कपड़े उतारकर...
सरकार ने निर्धारित की तीन कैटेगरी
हरियाणा सरकार ने घरेलू श्रेणी के ग्राहकों को लोड के बेस्ड पर तीन कैटेगरियों में बांटा है. यानी अब कुल उपभोक्ताओं में से करीब 78 फीसदी लोग 2 किलोवाट तक लोड वाले हैं. करीब 16 फीसदी 2 से 5 किलोवाट तक और सिर्फ 6-5 फीसदी किलोवाट से ज्यादा लोड वाले हैं.
जानकारी के अनुसार स्लैब में भी बदलाव किया गया है. 151-250 अब 151-300 यूनिट हो गया है. 251-500. 301-500 हो गया. 501-800 वाले स्लैब अब 500 यूनिट से ज्यादा हो गए हैं.
किसानों को दी राहत
इस फैसले से किसानों को राहत मिलेगी. क्योंकि टैरिफ में कमी की गई है. मासिक न्यूनतम शुल्क को टैरिफ 200 रुपये प्रति बीएचपी प्रति वर्ष से कम होकर 180-144 रुपये प्रतिवर्ष किया गया है. सरकार ने मशरूम कंपोस्ट और स्पॉन, कोल्ड स्टोरेज, हाईटेक एरोपीनिक्स जैसे सेक्टर्स के लिए कृषि उद्योग व एफपीओ के लिए 20 किलोवाट से ऊपर नया टैरिफ स्लैब बनाया गया है.
महंगी हो जाएगी बिजली
इंडस्ट्री में बिजली अब महंगी हो जाएगी. सरकार ने कीमतों में वृद्धि की है. अब 11 केवी की सप्लाई के लिए 6 रुपये 65 पैसे प्रति यूनिट से अब 6 रुपये 95 पैसे कर दिया है. 33केवी के कनेक्शन में 6 रुपये 55 पैसे बढ़कर 6 रुपये 85 पैसे कर दिए गए हैं. आपको बता दें कि सैनी सरकार ने साल 2026 तक ईंधन समायोजन बढ़ा दिया है. इसके तहत बिजली उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट बिजली बिल के हिसाब से 47 पैसे ज्यादा देने पड़ेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अन्य सेक्टर के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं.