लापरवाही या साजिश! चरखी दादरी में नवजात के शव को जबड़े में दबाकर घूमता दिखा कुत्ता, पुलिस ने दिए जांच के आदेश

Dadri News: चरखी दादरी जिले में एक कुत्ते को मासून बच्चे के शव को मुंह में दबाकर घूमता देखा गया. आसपास के लोगों ने कुत्ते को देखा और चिल्लाने लगे, जिसके बाद कुत्ता शव को छोड़ कर चला गया. पुलिस को शक है कि नवजात को किसी ने खेत में फेंक दिया होगा, वहीं से कुत्ते ने बच्चे को उठा लिया होगा.;

( Image Source:  canava )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 30 Jun 2025 11:43 AM IST

Dadri News: हरियाणा में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है. राह चलते लोगों को काट लेना, पार्क में खेलते बच्चों पर हमला करने के मामले अक्सर सामने आते हैं. लेकिन चरखी दादरी जिले में जो हाल में हुआ वो डराने वाला था. यहां एक कुत्ते को नवजात मासूम के शव को जबड़े में ले जाते देखा गया.

जानकारी के अनुसार, मासूम बच्चा अभी 2 से 3 दिन का बताया जा रहा है. घटना का खुलासा होते ही इलाके में दहशत फैल गई, स्थानीय लोग काफी डरे नजर आ रहे हैं. अब पुलिस ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

जबड़े में दबाया मासूम का शव

कुत्ता बच्चे के शव को अपने जबड़े में दबाकर घूम रहा था. आसपास के लोगों ने कुत्ते को देखा और चिल्लाने लगे, जिसके बाद कुत्ता शव को छोड़ कर चला गया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई लोग हैरान है कि आखिरी इतने छोटे बच्चों को कोई कैसे मरता छोड़ सकता है. इसके बाद स्थानीय लोगों से पुलिस को जानकारी दी.

खेत में पड़ा होगा बच्चे का शव

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी और शव को कब्जे में लिया. फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को शक है कि नवजात को किसी ने खेत में फेंक दिया होगा, वहीं से कुत्ते ने बच्चे को उठा लिया होगा. अब आसपास के कैमरे खंगाले जा रहे हैं और लोगों से पूछताछ की जा रही है. बच्चे के शरीर पर खरोंच के निशान भी मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत की असली वजह सामने आएगी.

पुलिस का बयान

पुलिस का कहना है कि एक कुत्ता नवजात को अपने मुंह में दबाकर ले जा रहा था. गांव के ही एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उसे देखा और शोर मचाने लगे. फिर कुत्ते ने शव को नीचे छोड़ दिया और भाग निकला. प्राथमिक जांच को देखते हुए शक है कि बच्चे की लाश को किसी ने खेत में छोड़ दिया होगा. हम पता लगा रहे हैं कि बच्चे के माता-पिता कौन हैं. आसपास के अस्पताल और घरों में भी पूछताछ की जा रही है. घटना से गांव वाले डरे हुए हैं. लोगों को शक है कि कहीं ये बच्चा चोरी का मामला तो नहीं है. हालांकि लोगों को सावधान रहने को कहा गया है.

Similar News