Begin typing your search...

लिव-इन में थी विधवा महिला, झगड़े के बाद प्रेमी ने 25 बार चाकू से गोदा, तड़पती लाश छोड़कर भागा कातिल

पानीपत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक विधवा महिला की उसके लिव इन पार्टनर ने हत्या कर दी. झगड़े के बाद शख्स ने महिला पर 25 बार चाकू से वार किया और फिर लाश को कमरे में तड़पता छोड़ फरार हो गया. अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

लिव-इन में थी विधवा महिला, झगड़े के बाद प्रेमी ने 25 बार चाकू से गोदा, तड़पती लाश छोड़कर भागा कातिल
X
( Image Source:  Freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 Jun 2025 6:59 PM IST

पानीपत के गंगाराम कॉलोनी की शांत गलियों में वीरवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. एक महिला पर 25 बार चाकू से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई और वारदात के पीछे है उसका ही साथी, जिसके साथ वह पिछले एक साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी.

वीरवार रात करीब 12 बजे कुछ किरायेदारों ने कमरे से हल्की-फुल्की आवाजें सुनीं, लेकिन ज्यादा कुछ नहीं सोचा. सुबह जब कमरे का दरवाजा बाहर से बंद और ताला लगा मिला, तो शक और गहराया. कुछ किरायेदारों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

25 बार चाकू से किया हमला

पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस और एफएसएल की टीम ने जब कमरे का ताला तोड़ा, तो अंदर का मंजर देखकर सब सन्न रह गए. कमरे में उषा देवी (42) का खून से लथपथ शव पड़ा था. उसके शरीर पर 22 से 25 बार चाकू से वार किए गए थे. ज़्यादातर हमले गर्दन, पेट, छाती और चेहरे पर किए गए थे.

शाहजहांपुर की उषा और महेंद्र की कहानी

उषा देवी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की रहने वाली थी. दो साल पहले उनके पति अशोक कुमार का निधन हो गया था. पति की मौत के बाद उषा गंगाराम कॉलोनी में एक किराए के कमरे में रहने लगी थीं और वहीं पास की एक फैक्टरी में काम करती थी. करीब एक साल पहले वह महेंद्र नाम के युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी. महेंद्र पेशे से ऑटो ड्राइवर है और वह भी शाहजहांपुर का ही रहने वाला है.

झगड़े बना मौत का कारण

पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से उषा और महेंद्र के बीच झगड़े हो रहे थे. वीरवार की रात को भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी, जो अंत में एक खूनी वारदात में बदल गई. शक है कि उसी झगड़े के दौरान महेंद्र ने गुस्से में आकर उषा पर चाकू से हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया.

हत्या के बाद आरोपी फरार

हत्या को अंजाम देने के बाद महेंद्र ने कमरे को बाहर से ताला लगाकर बंद किया और मौके से फरार हो गया. पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी हुई है. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए कोशिशें जारी हैं.

समाज में बढ़ते घरेलू हिंसा के मामले

यह घटना एक बार फिर घरेलू हिंसा और लिव-इन रिलेशनशिप में बढ़ते अपराधों पर सवाल खड़ा करती है. प्यार और विश्वास के नाम पर शुरू हुआ रिश्ता आखिर में जानलेवा साबित हुआ.

crimeहरियाणा न्‍यूज
अगला लेख