'गेट आउट' सुनकर बौखलाया लिव-इन पार्टनर, सिल बट्टे से वार कर गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट
पानीपत में एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी. दरअसल महिला किसी दूसरे युवक से बात करने लगी थी. जहां उसके ब्वॉयफ्रेंड ने उसे समझाया, लेकिन वह मानी नहीं. ऐसे में एक दिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में महिला ने गेट आउट कह दिया, जिसके बाद आरोपी ने सिल बट्टे से गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी.

पानीपत के पुराना औद्योगिक क्षेत्र के कुलदीप नगर में एक 24 साल की युवती ब्यूटी खातून की हत्या के मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस ने बुधवार को प्रेस वार्ता में इस हत्या का चौंकाने वाला खुलासा किया. ब्यूटी खातून और आरोपी सुरेश पिछले छह महीने से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.
लेकिन हाल के दिनों में ब्यूटी किसी अन्य युवक से बातचीत करने लगी थी. सुरेश ने उसे कई बार ऐसा न करने के लिए कहा, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो मनमुटाव बढ़ता गया और फिर आरोपी ने बेरहमी से हत्या कर दी.
'गेट आउट' ने तोड़ा सब्र का बांध
16 जून की रात ब्यूटी फिर एक युवक से फोन पर बात कर रही थी. इस पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर ब्यूटी ने सुरेश को गेट आउट कहकर कमरे से निकल जाने को कहा. यह बात सुन सुरेश बुरी तरह बौखला गया.
सील बट्टे से की हत्या
गुस्साए सुरेश ने कमरे में रखा सील बट्टा उठाया और ब्यूटी के सिर पर वार कर दिया. उस एक वार से ही ब्यूटी की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या करने के बाद सुरेश मौके से भाग निकला. वह उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले का रहने वाला है और वहीं छिप गया था. लेकिन पुलिस से वह ज्यादा दिन तक बच नहीं पाया.
आरोपी गिरफ्तार
सीआईए-1 टीम ने आरोपी सुरेश को बुधवार को पानीपत के कुलदीप नगर से ही गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने जिला सचिवालय स्थित पुलिस सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान दी. 17 जून को युवती का शव कमरे में मिला था. शिनाख्त के बाद पता चला कि वह मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल की रहने वाली ब्यूटी खातून थी. 21 जून को मृतका के पिता इस्माईल शेख की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. अब उससे आगे की पूछताछ और सबूतों की जांच की जा रही है.