पुलिस की नौकरी छोड़ राजनीति में रखा कदम, 638 करोड़ की संपत्ति जब्त; जानें कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर के बारे में
Dharam Singh Chhoker: कांग्रेस के पूर्व नेता धर्म सिंह छौक्कर समालखा से विधायक रहे. ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. गिरफ्तारी के वक्त झड़प हुई और उनके कपड़े फट जाने की घटना से गुज्जर समाज नाराज़ दिखा.

Dharam Singh Chhoker: हाल ही में हरियाणा में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने बड़ी कार्रवाई की. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर पर एक्शन लिया गया है. उनसे जुड़ी 557 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है. इस खबर से हंगामा मचा हुआ है. क्योंकि उनका संबंध कांग्रेस पार्टी से जुड़ा थी इसलिए राजनीति भी देखने को मिल रही है.
ईडी ने धर्म सिंह की कुल 638 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त की है. यह मामला महिरा इन्फ्राटेक लिमिटेड से जुड़ा है, जिसका पुराना नाम साई आईना फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड था. एजेंसी ने गुरुग्राम में सिंह की सेक्टर 68, 103 और 104 में स्थित 35 एकड़ की जमीन को जब्त किया गया है.
कौन हैं धर्म सिंह छौक्कर?
कांग्रेस के पूर्व नेता धर्म सिंह छौक्कर समालखा से विधायक रहे. उन्हें गुज्जर समाज ने एक सम्मानित नेता के रूप में स्वीकार किया है. सिंह ने पुलिस की नौकरी छोड़कर राजनीति में अपना सफर शुरू किया. उसके भाई इंदर सिंह राजनीति में काफी समय से एक्टिव हैं. भाई के चले जाने के बाद धर्म सिंह को विधायक चुना गया. वह दो चुनाव जीते और दो बार हारे हैं. धर्म सिंह को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है.
कब हुई गिरफ्तारी?
धर्म सिंह को गुरुग्राम के रियल एस्टेट से जुड़े धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में गुरुग्राम और दिल्ली में ED ने गिरफ्तार किया. दिल्ली के एक होटल से उन्हें गिरफ्तार करने की घटना का वीडियो वायरल हो गया. गिरफ्तारी के वक्त झड़प हुई और उनके कपड़े फट जाने की घटना से गुज्जर समाज नाराज़ दिखा. इस पर पानीपत में बड़ी पंचायत हुई जिसमें ED के रवैये की कड़ी आलोचना की गई.
कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
धर्म सिंह को 19 जून 2025 को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य कारणों से 12 दिन की अंतरिम जमानत दी. 1 जुलाई 2025 तक उन्हें ED सामने पेश होना होगा. ED के आरोप में छौक्कर ने लगभग 3,700 घर खरीदारों से 616 करोड़ रुपये जमा किए, लेकिन घर न दिए और 500–1,500 करोड़ रुपये तक की अन्य जगह पर खर्च किया गया. बता दें कि छौक्कर को गुड़गांव कोर्ट ने 5 दिन की ED हिरासत दी थी. बाद में PMLA कोर्ट ने हिरासत को 17 मई तक बढ़ा दिया.