ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले नूंह में हाई अलर्ट: स्कूल बंद, इंटरनेट सेवा ठप, धारा 144 लागू, जानें पूरा मामला

Braj Mandal Jalabhishek Yatra: हरियाणा के नूंह जिले में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले एहतियातन जिला प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं. प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज बंद करवा दिए हैं, इंटरनेट सेवाएं रोक दी हैं और धारा 144 लागू कर दिया है. जिला प्रशासन ने दो साल पहले हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है.;

( Image Source:  @AHindinews )
Edited By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 14 July 2025 9:04 AM IST

Braj Mandal Jalabhishek Yatra News: हरियाणा के नूंह जिला प्रशासन ने ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं. जिला प्रशासन की ओर इस बाबत अलर्ट जारी करने के बाद से नूंह सुर्खियों में हैं. दो साल पहले इसी यात्रा के दौरान नूंह में भयानक सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी, जिसमें जानमाल का नुकसान हुआ था. इस बार यात्रा से पहले ही हालात न बिगड़ें, इसके लिए सरकार ने एहतियातन कई बड़े फैसले ले लिए हैं.प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज बंद करवा दिए हैं, इंटरनेट सेवाएं रोक दी हैं. धारा 144 भी लागू कर दिया गया है. ये प्रतिबंध दो साल पहले यात्रा के दौरान हुई झड़पों और हिंसा के कारण लगाए गए हैं।

ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले, हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। कानून-व्यवस्था की चिंताओं के चलते, राज्य सरकार ने शहर में अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को बंद कर दिया है. इसके अलावा, यात्रा के मद्देनजर, जिले के स्कूलों को सोमवार, 14 जुलाई को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

मोबाइल रिचार्ज और एसएमएस सेवाएं जारी रहेंगी

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) के आधिकारिक आदेश के अनुसार इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं के साथ-साथ बल्क एसएमएस सेवाएं सोमवार रात 9 बजे तक निलंबित रहेंगी. निलंबन के बावजूद, बैंकिंग सेवाओं, मोबाइल रिचार्ज और वॉयस कॉल से संबंधित एसएमएस सेवाएं जारी रहेंगी.

स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा

ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के के मद्देनजर राज्य सरकार ने सोमवार को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का भी आह्वान किया है. सभी स्कूल सरकारी और निजी स्कूल 14 जुलाई को बंद रहेंगे. उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, "छात्रों की सुरक्षा और सुविधा के लिए, नूंह जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल सोमवार, 14 जुलाई को बंद रहेंगे. जिला शिक्षा अधिकारी को आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं."

गलती की तो होगी सख्त कार्रवाई

जिला प्रशासन ने ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को ध्यान में रखते हुए सभी पक्षा से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही सतर्कता बरतने को कहा है. पुलिस प्रशासन को किसी भी गलत व गैर कानूनी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देशश् दिए गए हैं.

नॉन वेज की बिक्री पर रोक

यात्रा मार्ग पर मांस, मछली आदि जैसे मांसाहारी भोजन की बिक्री, प्रदर्शन या सार्वजनिक रूप से मंडराए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. नूंह के उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा, "यह प्रतिबंध सुबह 6 बजे से आधी रात तक प्रभावी रहेगा, जो नल्हड़ महादेव मंदिर से फिरोजपुर झिरका स्थित झिरकेश्वर महादेव मंदिर और सिंगार गाँव स्थित सिंगार मंदिर तक के मार्ग को कवर करेगा." धार्मिक स्थलों के आसपास की दुकानों और भोजनालयों के लिए भी इसी तरह का आदेश जारी किया गया है.

ड्रोन से रहेगी यात्रा पर नजर

सुरक्षा उपायों को और सख्त करने के तहत, ड्रोन, माइक्रोलाइट्स, विमान, ग्लाइडर, पावर ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून, पतंगबाजी, चीनी माइक्रोलाइट्स और आतिशबाजी के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है. बता दें कि हरियाणा के इस शहर में ये प्रतिबंध दो साल पहले यात्रा के दौरान हुई झड़पों और हिंसा के कारण लगाए गए हैं.

Similar News