Begin typing your search...

प्यार की कीमत थी मौत? राधिका यादव की हत्या ने देश को झकझोरा, पड़ोसी ने किया सनसनीखेज खुलासा; पढ़ें Top Updates

गुरुग्राम की स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी. वजह थी राधिका का अंतरजातीय विवाह का फैसला और टेनिस अकादमी बंद करने से इनकार... दीपक ने हत्या की बात कबूल की है और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. एक म्यूजिक वीडियो को लेकर भी जांच हुई, जिसमें राधिका नजर आई थीं, लेकिन उसका हत्या से कोई संबंध नहीं पाया गया. वीडियो में नजर आए एक्टर इनाम-उल-हक़ ने राधिका से किसी भी निजी संबंध से इनकार किया है.

प्यार की कीमत थी मौत? राधिका यादव की हत्या ने देश को झकझोरा, पड़ोसी ने किया सनसनीखेज खुलासा; पढ़ें Top Updates
X
( Image Source:  Social Media )

Radhika Yadav murder case: राधिका यादव मर्डर केस में जांच के दौरान कुछ नए तथ्य सामने आए हैं. पुलिस सूत्रों और पड़ोसियों के अनुसार, राधिका के पिता दीपक यादव अपनी बेटी के जीवनसाथी की पसंद से नाखुश थे. एक पुराने पड़ोसी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, “राधिका अंतरजातीय विवाह करना चाहती थी, जबकि उसके पिता परंपरावादी थे और उसी जाति में शादी करना चाहते थे.”

पुलिस के अनुसार, 51 वर्षीय दीपक यादव ने गुरुग्राम के सुशांत लोक-2 में स्थित अपने घर में गुरुवार सुबह 10:30 बजे अपनी बेटी राधिका को रसोई में खाना बनाते समय चार गोलियां मारीं. राधिका एक राज्य स्तर की टेनिस खिलाड़ी थीं. पोस्टमार्टम के बाद 11 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार किया गया. डॉक्टरों की टीम ने राधिका के शरीर पर मल्टीपल गनशॉट इंजरी की पुष्टि की.

आरोपी पिता को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया, “पूछताछ में दीपक यादव ने स्वीकार किया कि उसने यह हत्या योजना बनाकर की थी.” शनिवार को गुरुग्राम कोर्ट ने आरोपी पिता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

क्या था हत्या का कारण?

पुलिस का कहना है कि दीपक यादव, राधिका द्वारा चलाए जा रहे सेक्टर-57 स्थित टेनिस अकादमी को बंद कराने के पक्ष में थे. गांव में लोगों की टिप्पणियों और तानों से परेशान होकर दीपक ने बेटी से अकादमी बंद करने को कहा था, लेकिन राधिका ने मना कर दिया. पुलिस के अनुसार, “अब तक हत्या के पीछे कोई और मकसद सामने नहीं आया है.”

म्यूजिक वीडियो को लेकर भी था विवाद?

जांच में यह भी सामने आया है कि राधिका ने हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था, जिसे लेकर दीपक यादव ने उससे वीडियो डिलीट करने को कहा था. हालांकि, पुलिस को अब तक उस वीडियो और हत्या के बीच सीधा संबंध नहीं मिला है. इस वीडियो में राधिका के साथ नजर आए अभिनेता इनाम-उल-हक ने साफ किया कि उनका राधिका से कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं था. उन्होंने कहा कि शूट के बाद से राधिका से उनका कोई संपर्क नहीं हुआ. इनाम ने कहा, “हम सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो में साथ थे. शूट के बाद राधिका से कोई बातचीत नहीं हुई. इस मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है.”

Haryana Electioncrime
अगला लेख