गुड नाईट, शव मम्मी-पापा को दे देना...पार्टी से आने के बाद फंदे से लटका मिला दंपति का शव, पांच साल पहले की थी लव मैरिज
पुलिस को पता चला कि मौत से कुछ घंटे पहले ही दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाली थी. उसमें सिर्फ लिखा था, 'सभी को शुभ रात्रि.' अब पुलिस इस पोस्ट को भी ध्यान से देख रही है कि कहीं इसमें कोई संकेत तो नहीं छुपा था.;
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में धारूहेड़ा कस्बे की संतोष कॉलोनी में शनिवार की सुबह एक बहुत दुखद घटना हुई. एक किराए के कमरे में एक युवा जोड़ा मृत पाया गया. दोनों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. ये दोनों थे 26 साल के राजकुमार और उनकी पत्नी 23 साल की हाली. दोनों मूल रूप से मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले थे. ये लोग पिछले लगभग पांच साल से धारूहेड़ा में रह रहे थे और यहां की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे.
सुबह जब पड़ोसी या कोई और कमरे में गया तो दोनों को पंखे से लटका हुआ देखकर सबके होश उड़ गए. पूरे मोहल्ले में मातम छा गया लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को खबर दी गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे से एक हाथ से लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला. उस नोट में दंपति ने साफ-साफ लिखा था कि अगर उनके मम्मी-पापा आ जाए तो उनके शव उन्हें सौंप दिए जाए. अगर माता-पिता नहीं आए तो वहीं स्थानीय स्तर पर ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाए. उनका सारा सामान राजकुमार के भाई को दे दिया जाए.
आत्महत्या से पहले कहा गुड नाईट
पुलिस को पता चला कि मौत से कुछ घंटे पहले ही दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाली थी. उसमें सिर्फ लिखा था, 'सभी को शुभ रात्रि.' अब पुलिस इस पोस्ट को भी ध्यान से देख रही है कि कहीं इसमें कोई संकेत तो नहीं छुपा था. राजकुमार का भाई महेंद्र भी उसी इलाके में रहता है. उसने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात को राजकुमार और हाली किसी पार्टी में गए थे. पार्टी से लौटने के बाद क्या हुआ, क्या बात हुई, यह अभी किसी को नहीं पता. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि पार्टी में कुछ ऐसा तो नहीं हुआ जिसकी वजह से दोनों ने इतना बड़ा कदम उठा लिया.
वजह अभी साफ़ नहीं
फिलहाल पुलिस पूरी तरह से जांच में जुटी हुई है. वे नोट की हैंडराइटिंग की जांच कर रहे हैं, दोनों के फोन और सोशल मीडिया अकाउंट चेक कर रहे हैं, उनके साथ काम करने वाले लोगों और परिवार वालों से बात कर रहे हैं. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों ने आत्महत्या क्यों की क्या कोई पारिवारिक झगड़ा था, आर्थिक तंगी थी, या कोई और बड़ी वजह थी यह सब पता लगाने की कोशिश की जा रही है.