अब Blinkit 10 मिनट में घर पहुंचाएगा एम्बुलेंस, कंपनी ने गुरुग्राम में शुरू की सर्विस

क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकईट ने एम्बुलेंस सर्विस की शुरुआत की है. कंपनी का कहना है कि इस सर्विस के तहत यूजर्स अब 10 मिनटों में अपने घर एम्बुलेंस ऑडर कर सकते हैं. हालांकि फिलहाल इस सर्विस की शुरुआत गुरुग्राम से की गई है. लेकिन जल्द ही अन्य शहरों में भी इसका एक्सपैंशन होगा.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 2 Jan 2025 7:28 PM IST

क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकइंट 10 मिनट में आपके घर तक सामान पहुंचाने में काफी फेमस है. अब तक इसी तरह कंपनी अपने यूजर्स को कई तरह की सर्विस ऐप में प्रोवाइड करवा रही है. लेकिन अब कंपनी ने अपनी इसी सर्विस को एक्सपैंड करने का एलान किया है. इस कड़ी में ब्लिंकइट सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने 1 मिनिट में एंबुलेंस की डिलिवरी का एलान किया है.

CEO द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब आप प्लेटफॉर्म पर एंबुलेंस को भी 10 मिनटों में ऑडर कर सकते हैं. इस सर्विस को गुरुग्राम में शुरू की गई है. वहीं इस सर्विस के तहत 10 मिनट में एम्बुलेंस आपके घर के दरवाजे पर खड़ी होगी.

पांच एम्बुलेंस को सड़क पर उतारी

इस एम्बुलेंस में इमरजेंसी सुविधा जल्द से जल्द मिलेगी. इसमें कई जरूरी सामान उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, AED, स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और जरूरी दवाएं और इंजेक्शन शामिल हैं. जानकारी के अनुसार इस सर्विस की फीस भी काफी कम होने वाली है. हालांकि फिलहाल इसे गुरुग्राम में ही इसकी शुरुआत की गई. लेकिन आने वाले समय में इसे और भी शहरों में एक्सपैंड किया जाएगा.

सोशल मीडिया पर CEO ने पोस्ट करते हुए कहा कि 'अब आप इमरजेंसी स्थिति में 10 मिनटों के अंदर एम्बुलेंस को को घर बला सकते हैं. उन्होंने बताया कि कंपनी ने ये फैसला तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए उठाया है. वहीं कम कीमत में ये सर्विस आम लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा. कंपनी ने कहा कि सिर्फ मुनाफा कमाने के लिए नहीं शुरू किया जा रहा.

कितनी होगी कोस्ट?

फिलहाल इसकी कीमत कितनी होगी इसकी जानारी सामने नहीं आई है. लेकिन कीमत काफी किफायती रहने वाली है. वहीं अमित ढींढासा ने कहा कि ऐप के जरिए BLS बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस बुकिंग की सुविधा मिलेगी. वहीं इसमें एख पैरामेडिक, एक असिस्टेंट और एक ट्रेन्ड ड्राइवर होने वाला है. यह सुनिश्चित करेगा की लोगों को एप के जरिए समय पर और बेहतर सुविधा मिल सके.

Similar News