कहां से आते हैं ऐसे लोग! Zomato पर ढूंढ रहे 'गर्लफ्रेंड' और 'दुल्हन', यूजर्स ने भी ले लिए मजे
Zomato: नए साल की पूर्व संध्या पर ज़ोमैटो के ऑर्डर पैटर्न में अजीबोगरीब बदलाव देखने को मिला, क्योंकि लोगों ने 'गर्लफ्रेंड' और 'दुल्हन' जैसे शब्दों की खोज की.

Zomato: नहीं मिल रही 'गर्लफ्रेंड' और 'दुल्हन', तो चले भईया Zomato से मंगाने! अरे भाई वो कहां से देगा तुम्हें? जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं, लोगों ने हद कर दी, नए साल से एक दिन पहले यानी 31 दिसंबर की शाम लोग Zomato पर 'गर्लफ्रेंड' और 'दुल्हन' जैसे शब्द से सर्च कर रहे थे, यानी कि वो Zomato से इसे ऑर्डर करना चाहते थे.
Zomato से खाना मंगाकर लोग अपना पेट तो भर रहे थे, लेकिन उनकी उम्मीदें बढ़ गई है. अब वो Zomato से 'गर्लफ्रेंड' और 'दुल्हन' की मांग भी करने लगे हैं. फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने बताया कि 4,940 यूजर्स ने 'गर्लफ्रेंड' शब्द खोजा, जबकि 40 लोगों ने 'दुल्हन' शब्द भी खोजा. ये खबर जिसने भी सुनी, अपने ठहाकों पर कंट्रोल नहीं कर पाया.
क्या है रहे सोशल मीडिया यूजर्स?
एक यूजर ने अपने पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें दो अनोखे नाम वाले रेस्टोरेंट को हाईलाइट किया गया है. इनमें से एक हैदराबाद के अमीरपेट में स्थित गर्लफ्रेंड फूड कोर्ट था, जबकि दूसरा हैदराबाद में ही स्थित गर्लफ्रेंड अरेबियन मंडी रेस्टोरेंट था.
वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा- 'ये भारत में ही हो सकता है.'
बेहतरीन फूड डिलीवरी के लिए जोमैटो है मशहूर
जोमैटो अपनी तेज़ और भरोसेमंद फ़ूड डिलीवरी सेवा के लिए मशहूर है. पार्टनर रेस्तरां और डिलीवरी कर्मियों के विशाल नेटवर्क के साथ जोमैटो खाने-पीने की चिजों की फास्ट डिलीवरी के लिए जाना जाता है. बात न्यू इयर की हो तो घर से बाहर रह रहे लोगों ने यहां से ऑर्डर कर खाने का लुत्फ उठाया. ऐसे में घर से दूर रहने वाले कुंवारे लोगों के लिए ये ऐप अक्सर त्यौहारी भोजन का आनंद लेने के लिए एक बेहतरीन उपाय है.