Begin typing your search...

व्हाट्सऐप को मिली NPCI की परमिशन, अब भारत में करोड़ों यूजर्स कर पाएंगे WhatsApp Pay का इस्तेमाल

नए साल पर NPCI ने व्हाट्सऐप के करोड़ों यूजर्स को शानदार तोहफा दिया है. दरअसल व्हाट्सऐप पर लगी ओनबोर्ड लिमिट को हटा लिया गया है. इसके तहत अब व्हाट्सऐप करोड़ों यूजर्स तक रीच कर सकता है. साथ ही आप एप से ही कई यूजर्स को पेमंट करने का लुत्फ उठा पाएंगे. इसके लिए आपको किसी अन्य ऐप जैसे गूगल पे, या फिर फोन पे का भी इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी.

व्हाट्सऐप को मिली NPCI की परमिशन, अब भारत में करोड़ों यूजर्स कर पाएंगे WhatsApp Pay का इस्तेमाल
X
( Image Source:  Pixabay )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 2 Jan 2025 12:41 PM IST

मेटा की कंपनी Whatsapp ने अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए इन ऐप ऑनलाइन पेमंट सर्विस की शुरुआत की थी. जिसे Whatsapp Pay के नाम से जाना जा सकता है. हालांकि इस सर्विस पर नेशनल पेमंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने लिमिट सेट की थी. इसी लिमिट को ब हटा दिया गया है. यह कंपनी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इससे करोड़ों यूजर्स तक इस सर्विस को पहुंचाने की परमिशन मिल चुकी है.

बता दें कि NPCI ने इस ऑनबोर्डिंग लिमिट को हटाने के बाद करोड़ों यूजर्स को भी फायदा पहुंचाया है. आप ऐप से ही किसी भी दुकानदार या फिर किसी सामान की पेमंट करने में सफल हो पाएंगे.

खत्म हुई लिमिट

वहीं NPCI की तरफ से इस सर्विस के शुरुआत में लिमिट सेट की गई थी. जिसके तहत कुछ ही यूजर्स को इस सुविधा का लाभ मिला था. लेकिन साल 2022 तक इस लिमिट को बढ़ाकर 100 मिलियन यूजर्स तक पहुंचाने की परमिशन दी गई थी. हालांकि ये परमिशन भी व्हाट्सऐप के असल यूजर्स से कम थी. आपको बता दें कि भारत में करीब 500 मिलियन लोग व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. जिसके तहत सिर्फ ये रीच 100 मिलियन यूजर्स तक पहुंचने की थी. लेकिन इस लिमिट को अब खत्म किया गया. जिसके बाद इसका सीधा लाभ 500 मिलियन यूजर्स तक को मिलेगा.

ऐप से कर पाएंगे पेमंट

देशभर में कई लोग व्हा़ट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कंपनी ने बिना ऐप से बाहर जाते हुए पमेंट की सुविधा को ऐप के साथ जोड़ा. जिसे Whatsapp Pay नाम दिया गया. यूजर्स इस सर्विस के तहत ऐप से ही आसानी से पेमंट कर पाएंगे. व्हाट्सऐप से ही आसानी से पैसों का लेन-देन कर सकते हैं.इसी कड़ी में इस सर्विस के तहत कैशलैस इकोनॉमी को भी बढ़ावा मिल रहा है. साथ ही इससे कई बड़ी कंपनियां जैसे Phone Pay, Google Pay जैसी कंपनियों को भी कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

India News
अगला लेख