IPS वाई पूरन की IAS पत्नी और MLA साले पर क्यों हुई FIR, वजह ASI संदीप लाठर सुसाइड केस तो नहीं?
Y Puran Kumar Death: संदीप लाठर केस में वाई. पूरन सिंह की पत्नी IAS अधिकारी अमनीत पी कुमार, उनके भाई और पंजाब के विधायक अमित रतन और दो अन्य के खिलाफ लाठर को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया. सभी को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है.;
Y Puran Kumar Death: हरियाणा के IPS अधिकारी वाई. पूरन सिंह सुसाइड केस में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. उन्होंने सुसाइनट नोट में कई पुलिस अफसरों पर जातिगत भेदभाव और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. फिर मंगलवार को ASI संदीप लाठर ने अपने गांव लधौत में आत्महत्या कर थी. इस केस में नया मोड़ आ गया है.
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप लाठर केस में वाई. पूरन सिंह की पत्नी IAS अधिकारी अमनीत पी कुमार, उनके भाई और पंजाब के विधायक अमित रतन और दो अन्य के खिलाफ लाठर को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया.
संदीर लाठर केस में नया मोड़
संदीप लाठी सुसाइड नोट में अमनीत पी कुमार,अमित रतन और दो अन्य लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक साजिश के आरोप में FIR दर्ज की है. पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई लाठर के अंतिम वीडियो और सुसाइड नोट के आधार पर की गई है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को लधौत गांव में लाठर के परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी. लाठर के परिवार ने पोस्टमॉर्टम के लिए सहमति दी है. शव को रोहतक में पोस्ट-ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PGIMS) में भेजा गया है.
हरियाणा में मची हलचल
यह घटना राज्य में पुलिस अधिकारियों की आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर प्रशासनिक हलकों में चिंता का विषय बन गई है. राज्य सरकार पर इस मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने का दबाव बनाया जा रहा है. सभी चाहते हैं कि दोषियों को सख्त से सख्त कार्रवाई हो.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान
वाई पूरन कुमार और संदीप लाठर आत्महत्या के मामले में विपक्ष हरियाणा सरकार पर हमला बोल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के नेता अभय चौटाला ने मामले की हाई कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सच्चाई सामने आनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. वहीं पुलिस ने सभी आरोपियों को समन जारी किया है. राज्य सरकार ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है.