'IPS पूरन कुमार की पत्नी को अरेस्ट करो', संदीप लाठर की आत्महत्या से उलझ गई डेथ मिस्ट्री- गनमैन सुशील से खुलेगा राज!

रोहतक में एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या ने आईपीएस पूरन कुमार केस को और पेचीदा बना दिया है. लाठर ने मौत से पहले पूरन की पत्नी IAS अमनीत कौर पर कार्रवाई की मांग की थी. बताया जा रहा है कि पूरन के गनमैन सुशील की गिरफ्तारी और रिश्वतखोरी कांड इस रहस्य की बड़ी कड़ी हो सकती है.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 14 Oct 2025 9:30 PM IST

हरियाणा के रोहतक और जींद जिले में मंगलवार को तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब जाट समुदाय के कुछ लोगों ने सहायक उपनिरीक्षक (ASI) संदीप कुमार लाठर का शव जबरन कब्जे में ले लिया और इसे अंतिम संस्कार के लिए पुलिस को सौंपने से इंकार कर दिया. परिवार और प्रदर्शनकारी अब IAS अधिकारी अमनीत पी कुमार की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जो दिवंगत IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की पत्नी हैं.

वहीं Y IPS पूरन कुमार को मरे हुए 7 दिन से भी ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी तक अंतिम संस्कार नहीं हुआ है. इस मामले में जांच कर रहे हैं संदीप कुमार लाठर ने सुसाइड कर लिया है पूरन कुमार को भ्रष्टाचारी अफसर बताया है. 41 वर्षीय ASI संदीप लाथर की मौत संदीप के कथित आत्महत्या से जुड़ी है, जो IPS पूरन कुमार की मौत के एक सप्ताह के भीतर हुई. दोनों घटनाओं ने हरियाणा पुलिस में कथित भ्रष्टाचार और जातीय तनाव को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया है.

परिवार का एलान और मांगें

संदीप लाथर के भाई जसबीर ने कहा, 'जो कुछ उन्होंने अपने सुसाइड नोट और बयान में लिखा है, उसी आधार पर हम FIR दर्ज करने और कार्रवाई करने की मांग करते हैं. हम निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग कर रहे हैं.' परिवार ने शव को पुलिस प्रशासन को सौंपने से मना कर दिया और इसे अपने गांव लधोट ले गए. पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने शव को पंजाब से जुड़ी जुलाना-लखन माजरा हाईवे पर रख दिया है और तब तक अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं देंगे जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती.

गनमैन की गिरफ्तारी से खुला रिश्वतखोरी का जाल

आईपीएस पूरन कुमार की आत्महत्या से ठीक एक दिन पहले, यानी 6 अक्टूबर को एएसआई संदीप लाठर ने उनके गनमैन सुशील को 2.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. पूछताछ में सुशील ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने कबूल किया कि यह रकम शराब कारोबारी से आईजी पूरन कुमार के निर्देश पर वसूली जा रही थी. दरअसल, एक शराब ठेकेदार को किसी गैंगस्टर ने धमकी दी थी और बड़ी रकम की मांग की थी. ठेकेदार ने सुरक्षा के लिए पूरन कुमार से मदद मांगी, लेकिन आरोप है कि सहायता के बदले उसी से 2.5 लाख रुपये की डिमांड की गई. गनमैन सुशील के इस कबूलनामे की वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस ने सबूत के तौर पर तैयार की थी.

रिश्वत मामले में घिरते गए पूरन कुमार

गनमैन की गिरफ्तारी के बाद रोहतक एसपी नरेंद्र बिजरानिया ने प्रेस बयान में पुष्टि की कि इस रिश्वतकांड में आईजी पूरन कुमार का नाम सामने आया है. उन्होंने कहा कि आरोपी गनमैन ने अपने बयान में साफ कहा कि वह यह रकम पूरन कुमार के आदेश पर ले रहा था. सूत्रों के मुताबिक, रोहतक में एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही पूरन कुमार बेहद तनाव में थे और विभागीय दबाव का सामना कर रहे थे. यही तनाव आगे चलकर इस पूरी त्रासदी की वजह बन गया.

संदीप लाठर के सुसाइड से मचा बवाल

लाठर का पैतृक जिला जींद जाट बहुल क्षेत्र है. उनके चाचा, जो पूर्व खाप प्रधान रहे हैं, का इलाके में काफी प्रभाव है और समुदाय बड़ी संख्या में जुट सकता है. वरिष्ठ हरियाणा पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, 'स्थिति जटिल है और कानून-व्यवस्था एक गंभीर चुनौती बन सकती है.'

लाठर का वीडियो और आरोप

संदीप लाथर द्वारा मौत से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में उन्होंने दिवंगत IPS अधिकारी पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए. वीडियो में उन्होंने कहा, "मैं इसे और नहीं देख सकता. मैं ईमानदारी के लिए अपनी जान दे रहा हूँ." इस छह मिनट के वीडियो में लाथर ने गंभीर अपराध मामलों में आरोपियों को बचाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया. रोहतक के SP सुरेंद्र सिंह भोरिया ने कहा कि फॉरेंसिक टीम वीडियो और घटनास्थल से मिले नोट की प्रामाणिकता की जांच कर रही है.

IPS पूरन कुमार की शिकायतें

अपने अंतिम नोट में IPS पूरन कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें DGP शत्रुजीत कपूर शामिल हैं, द्वारा जातीय भेदभाव और उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उनकी पत्नी, IAS अधिकारी अमनीत पी कुमार ने भी शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके पति को वरिष्ठ अधिकारी परेशान कर रहे थे. जुलाना और लखन माजरा के आसपास भारी पुलिस तैनाती की गई है ताकि स्थिति बिगड़ने से रोकी जा सके. समुदाय के नेताओं के साथ बातचीत जारी है और अधिकारियों को चिंता है कि यह हालात क्षेत्र में तनाव और बढ़ा सकते हैं.

Full View

Similar News