Begin typing your search...

IPS पूरन कुमार केस की जांच कर रहे अधिकारी संदीप लाठर ने की आत्महत्या, Video जारी कर बताया कौन बेईमान

हरियाणा पुलिस के भीतर मचे भूचाल को और गहरा कर देने वाली खबर सामने आई है. रोहतक एक्सटॉर्शन केस की जांच संभाल रहे इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर संदीप लाथर ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. News18 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक संदीर लाथर ने सुसाइड नोट में Y पूरन कुमार के स्टाफ पर गंभीर आरोप भी लगाए है साथ ही वीडियो भी जारी किया है.

IPS पूरन कुमार केस की जांच कर रहे अधिकारी संदीप लाठर ने की आत्महत्या, Video जारी कर बताया कौन बेईमान
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 14 Oct 2025 4:40 PM IST

हरियाणा पुलिस के भीतर मचे भूचाल को और गहरा कर देने वाली खबर सामने आई है. रोहतक एक्सटॉर्शन केस की जांच संभाल रहे इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर संदीप लाथर ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. News18 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक संदीर लाथर ने सुसाइड नोट में Y पूरन कुमार के स्टाफ पर गंभीर आरोप भी लगाए है साथ ही वीडियो भी जारी किया है.

वीडियो में लाथर ने खुलासा किया कि एडीजीपी के स्टाफ अफसर “पूरी तरह भ्रष्ट” हैं. उन्होंने दावा किया कि यह अधिकारी भ्रष्ट कर्मचारियों को जाति के आधार पर ड्यूटी पर लगाता था और ट्रांसफर करवाता था. लाथर का कहना है कि “सभी लोग पैसों के खेल में शामिल हैं.” फिलहाल प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

पूरन कुमार केस से जुड़ा एक और बड़ा झटका

यह घटना हरियाणा पुलिस के लिए एक और बड़ा झटका साबित हुई है. बीते हफ्ते ही हरियाणा के एडीजीपी पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. अब उनके केस की जांच कर रहे अधिकारी संदीप लाथर का यूं जाना पूरे पुलिस महकमे को सवालों के घेरे में ले आया है.

पूरन कुमार के सुसाइड नोट में आठ आईपीएस अफसरों के नाम

पूरन कुमार के कथित 8 पन्नों के सुसाइड नोट में आठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम लिखे गए थे, जिनमें हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और पूर्व रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया शामिल थे. पूरन कुमार ने अपने अंतिम संदेश में जातिगत भेदभाव, उत्पीड़न और अपनी छवि खराब करने के आरोप लगाए थे.

'राव इंद्रजीत को निकालने के लिए इसने 50 करोड़ की डील की'

वीडियो जारी संदीप कुमार ने कहा कि भाइयों मैं संदीप कुमार आज आपको सच्चाई से अवगत करना चाहता हूं. भगत सिंह ने भी त्याग किया था और आज ये देश जब जागेगा जब हम सच्चाई की राह पर आगे चलेंगे. इसने रविंद्र को जेल से निकालने के लिए 50 करोड़ की डील कर रखी थी.

डीजीपी शत्रुजीत कपूर छुट्टी पर भेजे गए

पूरन कुमार केस के बाद हरियाणा पुलिस के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया है. यह फैसला वरिष्ठ स्तर पर लिए गए दबाव और जांच की गंभीरता को देखते हुए किया गया. अब दोनों मामलों को लेकर राज्य के पुलिस तंत्र पर कई गंभीर सवाल उठने लगे हैं.

जातिवाद और भ्रष्टाचार के आरोपों ने बढ़ाई चिंता

लाथर के सुसाइड वीडियो और नोट में जातिगत आधार पर पदस्थापना और भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाए गए हैं, उन्होंने हरियाणा पुलिस की छवि पर गहरी चोट पहुंचाई है. फिलहाल मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग उठ रही है.

crimeहरियाणा न्‍यूज
अगला लेख