...50 करोड़ की रिश्वत और यौन शोषण, IPS पूरन कुमार पर आरोप लगाने वाले संदीप लाथर कौन? जानें खुद को क्यों मारी गोली
हरियाणा के रोहतक में तैनात एएसआई संदीप लाठर ने IPS पूरन कुमार पर 50 करोड़ की रिश्वत और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को गोली मार ली. आत्महत्या से पहले जारी वीडियो में उन्होंने पूरन कुमार की कथित भ्रष्ट गतिविधियों और सिस्टम की सच्चाई उजागर की.

हरियाणा के चर्चित आईपीएस पूरन कुमार आत्महत्या मामले में अब एक और सनसनीखेज मोड़ आ गया है. चंडीगढ़ में हुए इस मामले को सात दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब इस जांच में शामिल एएसआई संदीप कुमार लाठर ने खुद को गोली मार ली है. मौत से पहले उन्होंने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. वीडियो में संदीप ने न सिर्फ पूरन कुमार की मौत की वजह बताई बल्कि यह भी बताया कि वह खुद क्यों आत्महत्या करने जा रहे हैं. उन्होंने साफ कहा- “सच्चाई की कीमत बहुत बड़ी होती है.”
इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरा पुलिस महकमा और हरियाणा सरकार सकते में है. पूरन कुमार की मौत को पहले ही कई वरिष्ठ आईपीएस अफसरों पर लगाए गए आरोपों की वजह से संवेदनशील माना जा रहा था, और अब जांच अधिकारी की आत्महत्या ने मामले को और पेचीदा बना दिया है. आइए जानते हैं, कौन थे एएसआई संदीप लाठर और उन्होंने अपने आखिरी संदेश में क्या कहा.
वीडियो में संदीप लाठर ने किया बड़ा खुलासा
रोहतक के साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप कुमार लाठर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कहते हैं. मैं संदीप कुमार आपको एक सच्चाई से अवगत कराना चाहता हूं. सच्चाई की कीमत बहुत बड़ी होती है. भगत सिंह ने भी अपना त्याग किया था. उन्हें अपना जीवन खत्म करना पड़ा, तभी ये देश जागा था.”
उन्होंने दावा किया कि हरियाणा पुलिस में एक भ्रष्ट अधिकारी है जिसने सदर थाने के एक मर्डर केस में पैसे लिए. संदीप ने आरोप लगाया कि इस अधिकारी ने एक प्रभावशाली नेता राव इंद्रजीत को बचाने के लिए 50 करोड़ की डील की थी. उन्होंने कहा कि इस पूरे सिस्टम में कुछ ईमानदार अफसर भी हैं, जिनमें एसपी नरेंद्र बिजारणिया का नाम शामिल है, जो हमेशा अपनी सैलरी में गुजारा करते थे और भ्रष्टाचार से दूर रहते थे.
पूरन कुमार पर लगे थे जातिगत भेदभाव और भ्रष्टाचार के आरोप
एएसआई संदीप ने वीडियो में कहा कि “आईजी पूरन कुमार जिस दिन पोस्टेड हुए, उन्होंने सबसे पहले ऑफिस में कर्मचारियों की जाति पूछी और फिर ईमानदार लोगों को हटाना शुरू कर दिया. अपने करप्ट आदमी लगाने शुरू कर दिए. ये लोग फाइलों में गड़बड़ी ढूंढकर पैसे मांगते थे.” उन्होंने आगे कहा कि “एक व्यापारी पहले ही परेशान है, उसे गुंडे धमकी दे रहे हैं. ऊपर से ये अधिकारी उसे बुलाकर पैसे मांग रहे हैं. क्या ये कुर्सी इसलिए मिली है? इसकी पत्नी आईएएस है, साला विधायक है. मैं आज सच्चाई बता रहा हूं. पूरन कुमार ने उसी भ्रष्टाचार की शिकायत से डरकर सुसाइड किया.”
'DGP ईमानदार हैं, IAS लॉबी हटाना चाहती है'
संदीप लाठर ने अपने वीडियो में हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर के समर्थन में कहा कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर बहुत ईमानदार आदमी हैं. लेकिन IAS लॉबी चाहती है कि ये चले जाएं ताकि वो मलाई खा सकें. ये देश को तबाह कर रहे हैं, जाति का जहर घोल रहे हैं. भगत सिंह ऐसे देश के लिए नहीं गए थे.” उन्होंने कहा कि वह इस व्यवस्था में सच्चाई का गला घोंटते नहीं देख सकते और “गलत करने वालों को उनका फल जरूर मिलेगा.”
कौन थे संदीप लाठर?
संदीप लाठर हरियाणा पुलिस के साइबर सेल में एएसआई के पद पर कार्यरत थे. वे आईपीएस पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले की जांच कर रहे थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने चार पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें कई बड़े अधिकारियों और नेताओं के नाम शामिल हैं.
जुलाना के रहने वाले थे, एक साल से साइबर सैल में तैनात. संदीप कुमार मूल रूप से जींद जिले के जुलाना के वार्ड नंबर 4 का रहने वाले थे. फिलहाल वह रोहतक के लाढ़ौत रोड पर अपने मामा बलवान देशवाल के घर रहते थे. वह पिछले एक साल से रोहतक के साइबर सेल में तैनात थे. रविवार को वह जुलाना अपने घर आए थे. आज सुबह वह ड्यूटी पर नहीं आए तो साथी कर्मचारियों ने उन्हें कॉल किए. दोपहर करीब 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना आई कि संदीप ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद SP सुरेंद्र भौरिया, ASP प्रतीक अग्रवाल, CIA और सदर थाने की टीमें पहुंचीं. मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया को भी बुलाया गया.
जांच और भी उलझी
गौरतलब है कि रोहतक के सुनारिया पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में आईपीएस पूरन कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी पत्नी आईएएस अमनीत पूरन कुमार उस वक्त जापान की सरकारी यात्रा पर थीं. पूरन कुमार ने सुसाइड नोट में डीजीपी शत्रुजीत कपूर और एसपी नरेंद्र बिजारणिया सहित आठ आईपीएस अफसरों के नाम लिए थे. उन्होंने जातिगत भेदभाव और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. अब संदीप लाठर की आत्महत्या और वीडियो के बाद इस केस की जांच और भी जटिल हो गई है.
अब आगे क्या?
राज्य पुलिस और विजिलेंस ब्यूरो दोनों इस मामले की जांच में जुट गए हैं. राजनीतिक हलकों में भी इस पर जोरदार बहस छिड़ गई है. सवाल यह उठ रहा है कि आखिर हरियाणा पुलिस सिस्टम के भीतर ऐसा क्या चल रहा है, जिससे लगातार ईमानदार अफसरों की जान जा रही है.