हजारों की भीड़ में पहलवान का मर्डर! अखाड़ा संचालक राकेश राणा पर क्यों हुआ हमला?

Sonipat Crime News: सोनीपत के दिन-दहाड़े अखाड़ा संचालक राकेश राणा की हत्या कर दी गई. वह महाशिवरात्रि पर आयोजित दंगल के कार्यक्रम में पहुंचे थे, तभी दो बदमाश बाइक पर आए और राकेश पर हमला कर दिया. उन्हें तीन गोली मारी गई. उसके बाद आरोपी घटास्थल से फरार हो गए. पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे जमीनी विवाद की साजिश बताया है.;

( Image Source:  meta ai )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 21 Oct 2025 2:29 PM IST

Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत में कुश्ती प्रतियोगिता देखते हुए एक पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महाशिवरात्रि के मौके पर यह आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. दरअसल बुधवार को गांव कुंडल की यह घटना बताई जा रही है. दंगल के बीच बाइक सवार दो हमलावरों ने सोहटी धाम के अखाड़ा संचालक राकेश राणा की गोली मारकर हत्या कर दी. इतनी भीड़ में इस वारदात को अंजाम दिया गया, जिससे हड़कंप मच गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बदमाशों ने राकेश राणा को तीन गोली मारी. उनके पेट में दो और चेहरे पर एक गोली मारी गई. हत्या की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है, अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं मृतक के चाचा ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

हजारों के बीच मारी गोली

जानकारी के अनुसार, राकेश राणा अपने बेटे आर्यन के साथ दंगल की प्रतियोगिता को देखने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में करीब-करीब 1000 की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. इसी दौरान गांव का मनोज और उसका भांजा साहिल भी बाइक से वहां पहुंचा. इसके बाद उन लोगों ने राकेश पर गोली से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए. आनन-फानन में राकेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का बड़ा आरोप

इस मामले पर मृतक राकेश राणा के परिवार ने कहा कि राकेश बीते 10-12 सालों से सोहटी गांव में बालाजी मंदिर के पास अखाड़ा चला रहा था. उसके बेटे के साथ और भी लोग प्रैक्टिस करते थे. पिता को बचाने के लिए बेटा दौड़ा तो बदमाशों ने धमकाते हुए कहा, अगला नंबर तेरा होगा. इतना कहकर दोनों फरार हो गए. पुलिस ने जांच शुरू की और कई लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया है.

सरपंच पर गोली से हमला

हांसी के गांव शेखपुरा में भी सरपंच प्रदीप लादी की गली में गोली से हमला किया गया. दो युवकों ने हवा में फायरिंग की और फरार हो गए. पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. जिले में सीलिंग प्लान लागू किया गया और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Similar News