दिखाया मौत का डर, फिर किया काला जादू, हरियाण में 22 साल की लड़की के साथ हुआ गैंगरेप

हरियाणा में काले जादू के जरिए एक लड़की के साथ रेप किया गया. पीड़िता मौके से भागने में कामयाब रही, जिसके बाद उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. जहां मेडिकल रिपोर्ट में यह बात साफ हुई कि लड़की के साथ रेप हुआ है.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 18 April 2025 12:19 PM IST

हरियाणा से फिर से अपराध का मामला सामने आया है. जहां 2 लोगों ने एक 22 साल की लड़की के साथ रेप किया है. इसके लिए आरोपियों ने काले जादू का इस्तेमाल किया. यह घटना 15 अप्रैल की है, जब लड़कियां सुबह बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास खड़ी थीं. इस दौरान एक शख्स उनके पास आकर रास्ता पूछने लगता है, लेकिन लड़कियों को नहीं पता था, तो उन्होंने मना कर दिया. फिर थोड़ी देर में एक दूसरा शख्स उनके पास आया.

जहां दूसरे ने अचानक से एक कागज में आग लगा दी. इसके बाद उसने दोनों लड़कियों के हाथ में फूल और पीपल के पत्ते रख दिए. इसके बाद उन्होंने लड़कियों को मौत का डर दिखाया और कहा कि अगर वह मरना नहीं चाहती है, तो उन्हें इसे नदी में फेंकना पड़ेगा. 

नहर के पास लेकर गए

दोनों लड़कियां आरोपियों के साथ पैदल कॉलेज के पास गईं. इसके बाद लड़की की सहेली को यह बोलकर वापस भेजा गया कि फूल-पत्तों को वापस बस स्टैंड पर रख दें. इसके बाद जब पीड़िता अकेली थी, तो उसे जबरन एक ऑटो में बैठाकर आगरा नहर के पास एक सुनसान जगह की ओर ले जाया गया. वहां जाकर पीड़िता से पीपल के पेड़ की जड़ में फूल-पत्ते चढ़ाने के लिए कहा गया. इनकार करने पर दोनों पुरुषों ने उसे और उसे जान से मारने की धमकी दी. साथ ही, उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया.

सुनसान जगह पर किया रेप

लड़की को एक सुनसान इलाके में लेकर गए, जहां उसके साथ रेप किया. डर और सदमे के माहौल में अचानक एक आरोपी के फोन पर कॉल आया, जिससे ध्यान भटका और पीड़िता को मौका मिल गया. वह वहां से किसी तरह भाग निकली और सीधे पुलिस थाने पहुंची.

मेडिकल रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए केस दर्ज किया. लड़की का मेडिकल टेस्ट  कराया गया, जिसमें कहा गया कि यह रेप का मामला है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. घटनास्थल का फोरेंसिक जांच भी हुई और इलाके के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज जुटाए गए हैं. 

Similar News