Begin typing your search...

रील से रियल तक! आशिक संग कमरे में 'गुलुगुलु', जब पकड़ी गई यूट्यूबर तो पति की ही कर दी हत्या, शव को नाले में लगाया ठिकाने

हरियाणा की एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रवीना ने अपनी प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी. रवीना की सुरेश से इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई थी. दोनों साथ में वीडियो बनाते थे, जो रवीना के परिवार को बिल्कुल पसंद नहीं था.

रील से रियल तक! आशिक संग कमरे में गुलुगुलु, जब पकड़ी गई यूट्यूबर तो पति की ही कर दी हत्या, शव को नाले में लगाया ठिकाने
X
( Image Source:  Freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 April 2025 3:58 PM IST

आजकल एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब लोग रिश्ता खत्म करने के बजाय अपने पार्टनर की जान के दुश्मन बन बैठते हैं. ऐसा ही एक मामला हरियाणा से सामने आया है. जहां 32 साल की महिला रवीना सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन गई थी. वह शॉर्ट वीडियो बनाती थी.

रवीना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाते-बनाते सुरेश नाम के एक युवक से दोस्ती कर ली. दोनों की मुलाकात ऑनलाइन हुई और फिर रवीना उसके साथ प्रेमनगर में शॉर्ट वीडियो और डांस रील बनाने लगी.

शादीशुदा थी रवीना

रवीना की शादी प्रवीण से हुई थी, जो भिवानी में पुराने बस स्टैंड के पास गुजरों की ढाणी में रहता था. वह रेत-बजरी की दुकान में ड्राइवर का काम करता था. बताया गया कि प्रवीण को शराब की लत थी.

परिवार को नहीं पसंद था वीडियो बनाना

धीरे-धीरे यह दोस्ती गहरी होती गई, लेकिन रवीना का पति प्रवीण और उसका परिवार इस रिश्ते और वीडियो बनाने के काम से खुश नहीं थे. इसके बावजूद, रवीना और सुरेश ने करीब डेढ़ साल तक एक-साथ वीडियो बनाते रहे. इसी दौरान रवीना के इंस्टाग्राम पर 34,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए और वह एक लोकल इंटरनेट सेंसेशन बन गई.

गला घोंटकर की हत्या

कहानी में बड़ा मोड़ तब आया जब एक 25 मार्च के दिन प्रवीण ने रवीना और सुरेश को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद दोनों में झगड़ा होने लगा. फिर जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया. पुलिस के मुताबिक, रवीना ने अपने प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर प्रवीण की गला घोंटकर हत्या कर दी.

नाले में फेंकी पति की लाश

जब रवीना के पति प्रवीण अचानक गायब हो गया, तो उसके परिवार ने रवीना से पूछा कि वह कहाँ है। लेकिन रवीना ने अनजान बनने की एक्टिंग की और कहा कि उसे कुछ नहीं पता. सच तो यह था कि उसी रात करीब 2:30 बजे रवीना और उसका प्रेमी सुरेश प्रवीण का शव बाइक पर लेकर निकले. फिर वे शव को घर से लगभग छह किलोमीटर दूर एक नाले में फेंक आए.

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

कुछ दिन बाद 28 मार्च को पुलिस को एक नाले से एक सड़ा-गला शव मिला, जो जांच में प्रवीण का निकला. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने रवीना के घर के आसपास की सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. एक फुटेज में दिखा कि एक व्यक्ति हेलमेट पहनकर बाइक चला रहा था और उसके पीछे एक और शख्स बैठा था, जिसने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था. दोनों के बीच में कुछ रखा हुआ था, जो बाद में पता चला कि वह प्रवीण की लाश थी. करीब दो घंटे बाद, उसी रास्ते से बाइक फिर लौटती हुई दिखी. इस बार दोनों वही लोग थे, लेकिन उनके बीच में रखा शव अब नहीं था.

crime
अगला लेख