ये रिश्ता क्या कहलाता है? पोते ने दादी से कर ली शादी, सोशल मीडिया पर यूजर हुए बेकाबू
हरियाणा से एक बार फिर अगब-गजब रिश्ते का मामला सामने आया है. इस बार मामला यह है कि पोते ने दादी से शादी कर ली. दादा के गुजरने के बाद पोता दादी की केयर करता था. इसी क्रम में दोनों ने न केवल सभी हदों को पार किया बल्कि रिश्तों को तार-तार करते हुए आपस में शादी कर ली.;
सोशल मीडिया आये दिन अजब-गजब और अनोखी हलचल से भरा पड़ा रहता है. अब एक वायरल पिक्चर में दावा किया जा रहा है कि एक दादी ने अपने ही पोते से शादी रचा ली है. तस्वीर सोशल मीडिया यूजर्स एक-दूसरे से शेयर कर रहे हैं. तस्वीर में एक बुजुर्ग महिला एक युवक के साथ दिख रही है.
फेसबुक के 'कलियुग हूं' हैंडल से पोस्ट पिक्चर के मुताबिक हरियाणा में 21 वर्षीय मोहम्मद इरफान ने अपनी ही दादी, 65 वर्षीय सुल्ताना खातून से शादी कर ली है. इस घटना ने स्थानीय लोगों को चौंका दिया है. कई लोगों ने इसे "पारंपरिक पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ बताया है.
दादी बोली- प्यार और साथ का मामला, यूजर बोले- इरफान...
इसके उलट, इरफान और सुल्ताना का दावा है कि 'यह प्यार और साथ का मामला था, लेकिन अब इस बेमेल विवाह को लेकर सोशल और लीगल मंचों पर सवाल उठ रहे हैं.' हरदेव राजवंशी नाम के यूजर ने लिखा है कि अब इरफान के पिता अपने बेटे को कहेंगे डैडी. घोर कलयुग आ गया. महेश भंडारी के मुताबिक, यही हाल रहा तो एक दिन बच्चे अपनी मां से भी कर लेंगे शादी. रुपाली मुखर्जी लिखती हैं, ' वाह क्या रिश्ता है? अब तो इरफान अपने बाप का भी बान हो गया.'
हरियाणा की इस घटना ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है. मोहम्मद इरफान और सुल्ताना खातून की अनोखी शादी ने सभी को हैरान कर दिया है, लोग इस तरह की शादी के सांस्कृतिक और पारंपरिक नतीजों पर संदेह कर रहे हैं.
क्या है मामला?
'कलियुग हूं' हैंडल के मुताबिक, 'जब पति की मृत्यु के बाद इरफान सुल्ताना की देखभाल कर रहे थे, तब उनका रिश्ता और मजबूत हो गया. कथित तौर पर देखभाल के रिश्ते से शुरू हुआ यह रिश्ता रोमांटिक हो गया और एक बेमेल शादी में बदल गया, जिसने पूरे समुदाय को हैरान कर दिया.'
साल 2018 में इसी तरह की एक अनोखी शादी की घटना भी सामने आई थी. उस घटना में एक 27 वर्षीय हरियाणवी व्यक्ति ने 65 वर्षीय अमेरिकी महिला से विवाह किया था. उसकी अमेरिकी महिला से फेसबुक पर जान-पहचान हुई थी. प्रवीण और करेन लिलियन एबनर के प्यार ने परंपराओं को तोड़ दिया. करेन शादी करने के लिए भारत आईं. इस जोड़े की खूब आलोचना हुई, लेकिन वे अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध थे.
फिलहाल, मोहम्मद इरफान और सुल्ताना खातून की शादी अभी भी गरमागरम बहस का विषय बनी हुई है. हर कोई जानना चाहता है कि भविष्य में इस असामान्य जोड़े का क्या होगा.