दिव्यांग को अगवा कर बेचा, फिर किया बलात्कार, 3 आरोपियों पर FIR दर्ज

पुलिस के अनुसार, अपने रिश्तेदार के साथ रह रही युवती 21 दिसंबर से लापता थी. 30 दिसंबर को उसके रिश्तेदार को पता चला कि वह खेड़ा खलीलपुर गांव में है और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.;

( Image Source:  Create By AI )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 14 Nov 2025 5:56 PM IST

गुरुग्राम से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 19 साल की दिव्यांग लड़की को अगवा कर उसे बेचा गया. इतना ही नहीं, उसके साथ रेप भी किया गया.

अब पुलिस ने लड़की को बचा लिया है. इस मामले में पुलिस ने कहा कि लड़की अपने चाचा के साथ रहती थी, जो 21 दिसबंर को लापता हो गई. जहां लापता होने के 9 दिन बाद यानी 30 दिसंबर को उसके चाचा को पता चला कि वह खेड़ा खलीलपुर गांव में है और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.

पुलिस ने पीड़िता को बचाया

इसके बाद पुलिस की एक टीम पीड़िता के परिवार के साथ मौके पर पहुंची और लड़की को बचाया. पीड़िता ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई और कहा कि उसे रामपुर के रहने वाले धनपति नाम की एक महिला ने अगवा किया था. इसके बाद उसे धर्मी और शकुंतला को बेच दिया. ये लोग पीड़िता को रेवाड़ी ले गए और फिर खेड़ा खलीलपुर गांव ले आए.

3 आरोपी पर FIR दर्ज

महिला ने पुलिस को बताया कि इस दौरान उसके साथ कई बार बलात्कार भी किया गया. पीड़िता की शिकायत के आधार पर धनपति, धर्मी और शकुंतला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 140 (1) (अपहरण), 143 (2) (तस्करी) 3 (5) (सामान्य इरादा) और 64 (1) (बलात्कार) के तहत सोहना सिटी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.

मामले की जांच जारी

इस मामले में सोहना सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर प्रवीण मलिक ने कहा कि "पीड़िता को सुरक्षित तरीके से उसके परिवार को सौंप दिया गया है और मामले की जांच चल रही है. हम आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं."

महिला और बच्चे की किडनैपिंग

इससे पहले हरियाण में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा 24 साल की महिला और उसके आठ महीने के बच्चे को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बचा लिया. पुलिस के अनुसार, महिला और उसके बच्चे का 5 अक्टूबर को अपहरण किया गया था और अपहरणकर्ताओं ने उसके पति से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. हालांकि, इंटर-स्टेट पुलिस ऑपरेशन के कॉर्डिनेशन के जरिए उनके प्रयास को विफल कर दिया गया.

Similar News