'आप तो बच्चों के बैग भी चेक नहीं करते...', दिल्ली के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, क्या बोले पेरेंट्स?

दिल्ली में एक बार फिर से प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस बार ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, सलवान स्कूल, मॉर्डन स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 13 Dec 2024 9:50 AM IST

एक ओर दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने के लिए बस कुछ ही दिन का समय बाकी है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली के स्कूलों को उड़ाने की खबर कम होने का नाम नहीं ले रही है आएं दिन किसी न किसी स्कूल को उडाने की खबर सामने आ रही है इस बीच दिल्ली में एक बार फिर से प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस बार ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, सलवान स्कूल, मॉर्डन स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है.

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि भटनागर इंटरनेशनल स्कूल को सुबह 4:21 बजे, कैम्ब्रिज स्कूल को 6:23 बजे और डीपीएस अमर कॉलोनी को 6:35 बजे बम विस्फोट की सूचना मिली है. अधिकारियों के अनुसार, अभी भी धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं. ईमेल में यह धमकी दी गई थी कि स्कूल परिसरों में कई विस्फोटक सामग्री रखी गई हैं और इस सबके पीछे एक सीक्रेट डार्क वेब ग्रुप का हाथ है. 

दिल्ली के स्कूलों में बम की खबर मिलने पर अभिभावक का कहना है कि, "हमें (स्कूल से) एक संदेश मिला. संदेश में लिखा है कि अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण स्कूल बंद है. बम, फर्जी कॉल आदि का कोई खुलासा नहीं हुआ है. हमें सुबह 6 बजे के आसपास संदेश मिला. हम घर वापस जा रहे हैं.

धमकी देने वाले ने लिखा, "मुझे पूरा यकीन है कि आप अपने छात्रों के बैग की जांच नहीं करते हैं, जबकि बम इतने शक्तिशाली हो सकते हैं कि वे पूरे स्कूल को नष्ट कर सकते हैं और बहुत से लोगों को नुकसान पहुँचा सकते हैं. 13 और 14 दिसंबर को आपके स्कूल में बम विस्फोट हो सकता है, खासकर 14 दिसंबर को जब कुछ स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग्स होनी हैं, ये एक अच्छा मौका हो सकता है.'

Similar News