गर्दन पर हथियार रख धमकाया और की मारपीट! महिला ने 89 वर्षीय 'धर्मगुरु' पर यौन उत्पीड़न का आरोप

दिल्ली में 89 साल के धर्मगुरु महंत राजा राम दास पर 50 वर्षीय महिला शिष्या के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है. महिला का आरोप है कि यह सब अप्रैल में हुआ था. दास ने आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि महिला और अन्य लोग उनके आश्रम की संपत्ति हड़पने की साजिश कर रहे हैं.;

( Image Source:  shutterstock )

उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक शिष्या ने अपने महंत पर बलात्कार का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि बाबा ने उसके गले पर धारदार हथियार रखकर उसे धमकाया और उसके साथ मारपीट की. तिमारपुर के लखनऊ के पास कबीर मंदिर के महंत राम दास (89) के खिलाफ 13 दिसंबर को मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस का कहना है कि इस पर दास के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.

पुलिस के मुताबिक, 51 साल की महिला ने दास पर बलात्कार का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि तिमारपुर में कबीर विज्ञान आश्रम द्वारा संचालित सतगुरु राजा राम साहब धार्मिक ट्रस्ट के महंत दास ने 14 दिसंबर की रात अपने आश्रम में दुष्कर्म किया. जानकारी के लिए बता दें कि संत सतगुरु कबीर मंदिर प्रचार समिति के अध्यक्ष भी हैं.

दास ने भी दर्ज कराई शिकायत

पीड़ित महिला के शिकायत दर्ज कराने के बाद, दास ने भी पीड़िता और अन्य 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि गलत तरीके से उन लोगों ने आश्रम पर कब्जा करने की कोशिश की थी. पुलिस ने दोनों को बात सुन मामला दर्ज कर लिया है.

गुरु से हुई बात को किया रिकॉर्ड

पीड़ित महिला का कहना है कि वह दास की हरकत से दंग थी. वह इसके बाद किसी से कुछ कह भी नहीं पा रही थी, क्योंकि ऐसा करने से लोगों का गुरु पर से भरोसा उठ जाता. महिला ने बहुत सोचने के बाद गुरु को फोन किया और उनसे हुई बातों को रिकॉर्ड कर दिया और फिर सबूत के तौर पर पुलिस को सौप दिया. कुछ दिन बाद जब महिला गुरु के पास गई तो साधु बन कर गुरु ने महिला से उनके साथ रहने और उनको खुश रखने के लिए कहा. जब महिला ने इस बात से मना कर दिया तो गुरु ने अपने रिश्तेदारों से कह कर उसे वहां से निकलवा दिया. इसके ाद महिला ने अपनी आपबीती ट्रस्ट के लोगों को बताई.

Similar News