दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का कहर, ठंड और प्रदूषण में इजाफा, अगले कुछ दिन रहेंगे मुश्किल

Weather Update: दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. मंगलवार की सुबह 8:30 बजे दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक था. अगले कुछ दिन दिल्लीवासियों को सर्दी और प्रदूषण दोनों का सामना करना पड़ सकता है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 1 Jan 2025 7:37 AM IST

Weather Update: दिल्ली और एनसीआर में कंपा देने वाली ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5-6 दिनों के दौरान तापमान में गिरावट जारी रहेगी और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 15 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस सर्दी के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने की संभावना है. मंगलवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे साफ है कि अगले कुछ दिन और अधिक सर्द हो सकते हैं.

मंगलवार के दिन में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इस दौरान तेज हवा और शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही है, जबकि कोहरे में कमी आने के कोई संकेत नहीं हैं.

दिल्ली में तापमान और मौसम का हाल

सोमवार की सुबह 8:30 बजे दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक था. वहीं पालम क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.4 डिग्री कम था.

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 5 जनवरी तक कोहरे और सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. आने वाले दिनों में अधिकतर इलाकों में धुंध और घना कोहरा छाया रहेगा. हालांकि, बाद में आसमान साफ होने की संभावना है, लेकिन शाम और रात के वक्त फिर से धुंध और कोहरे के छाने के आसार हैं.

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा

दिल्ली में वायु गुणवत्ता (AQI) की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है. सोमवार को सुबह 9 बजे दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. अलीपुर में एक्यूआई 319 तक पहुंच गया, जो कि 'बहुत खराब' श्रेणी को दर्शाता है.

रविवार की शाम 4 बजे 24 घंटे का एक्यूआई 225 दर्ज किया गया, जो फिर से 'खराब' श्रेणी में आता है. इसका मतलब है कि प्रदूषण से बचने के लिए दिल्लीवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर सर्दी के मौसम में, जब प्रदूषण का स्तर और बढ़ने की संभावना रहती है.

आने वाले दिनों में मौसम का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन दिल्लीवासियों को सर्दी और प्रदूषण दोनों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप दिल्ली में रह रहे हैं, तो ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें और वायु प्रदूषण से बचने के लिए घर के अंदर रहने का प्रयास करें.

Similar News