दिल्ली का किला फतह करवा पाएगा बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व? जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

इस लिस्ट में कुल 40 प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं, जिनमें पार्टी के बड़े चेहरे जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य शीर्ष नेता शामिल हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बुधवार को चुनाव आयोग को एक पत्र भेजकर इन नेताओं के नामों का खुलासा किया.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 40 प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं, जिनमें पार्टी के बड़े चेहरे जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य शीर्ष नेता शामिल हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बुधवार को चुनाव आयोग को एक पत्र भेजकर इन नेताओं के नामों का खुलासा किया.

इस सूची में भाजपा के प्रमुख नेताओं को दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का हिस्सा बनाने के लिए चुना गया है. इन नेताओं का उद्देश्य दिल्ली में पार्टी की स्थिति को मजबूत करना और चुनावी मैदान में सफलता प्राप्त करना है.

लिस्ट में इन नेताओं के नाम

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
  • गृहमंत्री अमित शाह
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
  • केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर
  • केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
  • केंद्रीय मंत्री सरदार हरदीप सिंह पुरी
  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

7 सीएम और 3 डिप्टी सीएम को मिली जगह

इस में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम को भी शामिल किया गया है. इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस, असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का नाम शामिल है. इस लिस्ट में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को भी जगह दी गई है.

मनोज तिवारी होंगे स्टार प्रचारक

दिल्ली भाजपा ने कई प्रमुख नेताओं को स्टार प्रचारक के रूप में नियुक्त किया है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और ओडिशा भाजपा के नेता बैजयंत जय पांडा, सांसद अतुल गर्ग, दिल्ली भाजपा की सह-प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर, केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा, सांसद मनोज तिवारी, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद योगेंद्र चंदोलिया, सांसद कमलजीत सिंह सहरावत, सांसद प्रवीण खंडेलवाल और सांसद बांसुरी स्वराज शामिल हैं.

रवि किशन और स्मृति ईरानी भी करेंगे प्रचार

इसके अलावा, भाजपा ने कई और प्रमुख नेताओं को भी स्टार प्रचारक के रूप में नियुक्त किया है, जिनमें सांसद अनुराग ठाकुर, सांसद हेमा मालिनी, सांसद रवि किशन, सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ), पूर्व सांसद स्मृति ईरानी, पूर्व सांसद डॉ. हर्षवर्धन, पूर्व सांसद हंसराज हंस और दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह शामिल हैं. ये सभी नेता दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

Similar News