दिल्ली चुनाव में क्या भाजपा खेलेगी 'लाडली बहना कार्ड'? परिवर्तन रैली से समझें PM मोदी का इशारा

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले ही प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगातों के साथ जनसभाएं कर भाजपा के चुनावी अभियान को तेज कर दिया है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले ही प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगातों के साथ जनसभाएं कर भाजपा के चुनावी अभियान को तेज कर दिया है. रविवार को रोहिणी के जापानी पार्क में आयोजित एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया कि भाजपा की सरकार बनने पर दिल्ली में मौजूदा मुफ्त योजनाएं जारी रहेंगी.

इस दौरान प्रधानमंत्री ने महिलाओं, यानी दिल्ली की आधी आबादी, को विशेष रूप से साधने की कोशिश की. उन्होंने संकेत दिया कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों की तर्ज पर भाजपा दिल्ली में भी "लाड़ली बहना" जैसी योजनाओं को लागू करने की योजना बना रही है. प्रधानमंत्री की इस घोषणा के बाद दिल्ली की राजनीति और गर्मा गई है. भाजपा जहां इस अभियान को जनहितकारी बता रही है, वहीं विपक्षी दल इसे चुनावी वादों तक सीमित दिखावा बता रहे हैं. चुनावी मुकाबले में सभी पार्टियां मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं.

दिल्ली में 'आप' महिलाओं के क्या खेलेगी वोटिंग का दाव?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बड़ा वादा किया है कि यदि पार्टी को चौथी बार सत्ता मिलती है, तो दिल्ली की हर महिला को मासिक 2100 रुपये की सहायता दी जाएगी. इसके लिए पार्टी ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और महिलाओं को पीले कार्ड वितरित किए जा रहे हैं. इस योजना से महिलाएं काफी आकर्षित हुई हैं, और पार्टी को चुनाव में इसका फायदा मिलने की संभावना जताई जा रही है.

'महाराष्ट्र में महायुति की लाडकी बहना योजना ने लगाई नैय्या पैरा'

वहीं, भाजपा भी दिल्ली में महिलाओं के लिए इसी तरह की योजनाएं लागू करने की बात कर रही है. भाजपा ने मध्य प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में महिलाओं के लिए 'लाड़ली बहना योजना' जैसी योजनाओं के जरिए सत्ता में बने रहने में सफलता प्राप्त की है. दिल्ली भाजपा के कई नेता औपचारिक रूप से इस योजना का वादा कर चुके हैं, और यह चुनावी माहौल में एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन चुका है. इस प्रकार, महिलाओं को आकर्षित करने के लिए दोनों प्रमुख पार्टियां अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से अपनी ताकत दिखा रही हैं, और यह चुनाव में एक अहम फैक्टर बन सकता है.

कोरोना के समय, AAP-दा वाले शीशमहल में लगे थे; BJP

भाजपा दिल्ली ने एक पोस्टर जारी कर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया है. पोस्टर में लिखा गया है, 'जब कोविड में दिल्लीवाले सांसों के लिए तरस रहे थे, तब अपने लिए करोड़ों का शीशमहल बनवा रहे थे AAP-दा वाले. इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते दिन अपने भाषण में केजरीवाल और उनके कथित "शीशमहल" पर तीखा हमला बोला. पीएम मोदी ने आप सरकार पर सार्वजनिक धन के दुरुपयोग और जनता के प्रति लापरवाही का आरोप लगाया.

वहीं, आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा और पीएम मोदी केवल आरोप और गालियों के सहारे राजनीति कर रहे हैं. आप का कहना है कि, "पीएम मोदी ने 29 मिनट के भाषण में 28 मिनट केवल अरविंद केजरीवाल को गालियां दीं. भाजपा गाली-गलौज की राजनीति के जरिए वोट हासिल करना चाहती है.इस बयानबाजी ने दिल्ली के चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है, जहां भाजपा और आप एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रही हैं. दोनों पार्टियां जनता का विश्वास जीतने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही हैं.

Similar News