CM आतिशी से होगा ट्रांसजेंडर उम्मीदवार का मुकाबला, जानें कौन हैं राजन सिंह; कितनी संपत्ति के हैं मालिक
दिल्ली विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. इस बार के चुनाव में CM आतिशी के खिलाफ ट्रांसजेंडर उम्मीदवार भी लड़ने वाला है. दरअसल आम जनता पार्टी (AJP) ने कालकाजी सीट से ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह को टिकट दी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर कौन है राजन सिंह जिसका मुकाबला सीधे सीएम आतिशी से होने वाला है.;
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटी हुई है. सभी दल जनता का मत अपने पाले में बटौरने में जुटे हैं. इस चुनाव में मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से लड़ने वाली हैं. हालांकि उनका मुकाबला भाजपा और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों से होने वाला है. लेकिन इस बीच आम जनता पार्टी यानी (AJP) ने भी इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
आपको बता दें कि एजेपी ने ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह को मैदान में उतारा है. उनके नाम की चर्चा इसलिए है क्योंकी राजन सिंह की टक्कर सीधे सीएम आतिशी के साथ होने वाली है. ऐसे में CM आतिशी के खिलाफ लड़ने वाला ट्रांसजेंडर उम्मीदवार आखिर है कौन? आइए जानते हैं.
कौन है राजन सिंह?
राजन सिंह बिहार के रहने वाले हैं. इस समय नेशनल ट्रांसजेंडर वेल्फेयर काउंसिल के प्रमुख का पद संभाल हैं. जानकारी के अनुसार ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. राजन सिंह दिल्ली के संगम विहार में रहते हैं. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं जब सिंह ने चुनाव के लिए उम्मीदवारी पेश की है. साल 2019 में भी लोकसभा चुनाव में दक्षिण दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था.
पहली बार नहीं लड़ रहे चुनाव
साल 2019 में दिल्ली से ही उन्होंने चुनाव लड़ा था. उस दौरान उन्हें 300 वोट्स मिले, फिर भी सिंह ने हार नहीं मानी और राजनीतिक बदलाव लाने के लिए अड़े रहे. इसी कारण इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ये उनके सपने को पूरा करने की प्रतिबद्धता को दर्शा ता है.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं राजन सिंह
राजन सिंह द्वारा दायर किए गए एफिडेविट के अनुसार सिंह के पास कुल 93ृ2,35 लाख रुपये की संपत्ति है. इसमें 1,300 ग्राम सोना जिसकी कीमत 92 लाख रुपये है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने वाले हैं. 8 फरवरी को नतीजें भी घोषित किए जाएंगे. ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या सीएम आतिशी समेत अन्य दिग्गजों के आगे राजन सिंह को कितने वोट हासिल होते हैं.