कौन हैं स्नेहा देबनाथ? दिल्ली में रहस्यमय तरीके से लापता त्रिपुरा की छात्रा, सिग्नेचर ब्रिज पर मिला आखिरी सुराग
स्नेहा की गुमशुदगी की खबर सामने आते ही त्रिपुरा सरकार सक्रिय हो गई. खुद मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सोशल मीडिया पर इस मामले को उठाया और लिखा, 'त्रिपुरा के सबरूम की बेटी स्नेहा देबनाथ नई दिल्ली में लापता हो गई हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.;
दिल्ली जैसे शहर में रोज़ हजारों लोग आते-जाते हैं, लेकिन जब एक उम्मीदों से भरी 19 साल की लड़की, जो अपने सपनों को पंख देने त्रिपुरा से दिल्ली आई थी, रहस्यमय तरीके से लापता हो जाती है, तो सवाल सिर्फ उसकी सुरक्षा का नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की संवेदनशीलता का बन जाता है. यह कहानी है स्नेहा देबनाथ की दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज की छात्रा, जो 7 जुलाई की सुबह अपने परिवार से आखिरी बार फोन पर बात करती है, और फिर इस भीड़ में कहीं गुम हो जाती है.
7 जुलाई की सुबह 5:56 बजे, स्नेहा ने अपनी मां को फोन किया। उसने बताया कि वो अपनी दोस्त पितुनिया के साथ दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जा रही है. लेकिन उसके बाद जो हुआ, वो रहस्य से कम नहीं. अगली सुबह, यानी 8 जुलाई को सुबह 8:45 बजे से स्नेहा का फोन स्विच ऑफ आने लगा. चिंतित परिजनों ने उसकी दोस्त पितुनिया से संपर्क किया तो चौंकाने वाला सच सामने आया पितुनिया उस दिन स्नेहा से मिली ही नहीं थी.
आसपास कोई कैमरा नहीं
पुलिस जांच में पता चला कि एक कैब ड्राइवर ने स्नेहा को दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के पास छोड़ा था. यह वही इलाका है जहां से उसका कोई भी सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल पाया. आसपास कोई कैमरा नहीं था, और यहीं से उसकी तलाश और भी मुश्किल हो गई. यह मानो स्नेहा हवा में गायब हो गई हो. उसका फोन बंद हो गया, बैंक अकाउंट से कोई लेनदेन नहीं हुआ, और उसके सभी ज़रूरी सामान दिल्ली स्थित उसके हॉस्टल के कमरे में ही पाए गए.
सक्रिय हो गई त्रिपुरा सरकार
स्नेहा की गुमशुदगी की खबर सामने आते ही त्रिपुरा सरकार सक्रिय हो गई. खुद मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सोशल मीडिया पर इस मामले को उठाया और लिखा, 'त्रिपुरा के सबरूम की बेटी स्नेहा देबनाथ नई दिल्ली में लापता हो गई हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. हमारी प्राथमिकता है कि स्नेहा सुरक्षित घर लौटे.' मुख्यमंत्री के आदेश के बाद, दिल्ली पुलिस के साथ-साथ NDRF की टीम भी सिग्नेचर ब्रिज और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
अनहोनी होने का शक
इस मामले को और भी रहस्यमय बना देती है ये बात कि स्नेहा ने गुमशुदा होने के बाद से अपना बैंक अकाउंट छुआ तक नहीं, न कोई पैसे निकाले, न किसी को कॉल किया, और न ही कोई टेक्नोलॉजिकल ट्रेस छोड़ा. पुलिस को शक है कि या तो उसके साथ कोई अनहोनी हुई है, या वो किसी दबाव में घर से चली गई. मगर किसी भी ठोस सुराग के बिना पुलिस के पास भी फिलहाल सिर्फ अटकलें ही हैं.
क्या है अगला कदम?
दिल्ली पुलिस और NDRF की टीम सिग्नेचर ब्रिज, यमुना किनारा और आसपास के इलाकों में ड्रोन व नावों की मदद से तलाशी अभियान चला रही है. सोशल मीडिया पर स्नेहा की तस्वीरें वायरल की जा रही हैं. परिवार दिल्ली में डेरा डाले हुए है, हर कॉल, हर जानकारी, हर आहट को उम्मीद से देख रहा है.