कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा, जिन पर भाजपा ने जताया भरोसा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अब तक 58 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दूसरी सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस सूची में सबसे प्रमुख नाम पूर्व विधायक कपिल मिश्रा का है. भाजपा ने उन्हें इस बार करावल नगर से उम्मीदवार बनाया है;
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अब तक 58 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दूसरी सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस सूची में सबसे प्रमुख नाम पूर्व विधायक कपिल मिश्रा का है. भाजपा ने उन्हें इस बार करावल नगर से उम्मीदवार बनाया है. कपिल मिश्रा लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर रहे हैं, और पार्टी ने उन्हें उनकी पुरानी सीट करावल नगर से मैदान में उतारा है. उन्हें दिल्ली भाजपा का एक प्रभावशाली नेता माना जाता है.
कपिल मिश्रा के बारे में
कपिल मिश्रा का जन्म 1980 में दिल्ली में हुआ था. उन्होंने अपना राजनीतिक करियर आम आदमी पार्टी से शुरू किया और करावल नगर से विधायक बने. 2015 से 2017 तक उन्होंने दिल्ली सरकार में मंत्री के रूप में सेवाएं दीं. 2019 में उन्होंने भाजपा में शामिल होकर अपने राजनीतिक सफर को नई दिशा दी.
कपिल मिश्रा की मां पूर्वी दिल्ली की मेयर भी रह चुकी हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने मॉडल टाउन सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उस चुनाव में उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश त्रिपाठी से हुआ था.
कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी में शामिल होकर दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने पार्टी के मुख्य सदस्य अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया कि केजरीवाल ने बीस करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी की है. आरोप लगाने के बाद पार्टी से इन्हें बाहर कर दिया गया था. दिल्ली के छठे विधानसभा चुनाव में कपिल मिश्रा ने 44,431 के अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की थी.
दिल्ली में कब है चुनाव?
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने वाला जिसका परिणाम 8 फरवरी को आएगा और ऐसे में आप ने अब तक सभी उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया तो वहींं भाजपा ने अब तक 58 उम्मीदवार को मैदान में उतारा है 12 उम्मीदवार का नाम अभी भी बाकी है.