पॉलिटिक्स में अवध ओझा ने क्यों की एंट्री? 'AAP' में शामिल होने के बाद दिया ये जवाब

Avadh Pratap Ojha: उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले अवध ओझा यूपीएससी उम्मीदवारों के बीच ओझा सर के नाम से लोकप्रिय हैं और अब दिल्ली से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए वो आज आम आदमी पार्टी का हाथ थाम लिया है. पार्टी तले वो विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं.;

Avadh Pratap Ojha
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 2 Dec 2024 12:47 PM IST

Avadh Pratap Ojha: सोशल मीडिया पर मशहूर अवध प्रताप ओझा अपना चुनावी सफर पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसके लिए उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. इस दौरान आप चीफ अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया मौजूद रहे. वह दिल्ली से किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. यहां दिल्ली की शिक्षा में क्रांति लाने का काम करने वाले हैं. अवध ओझा पहले बीजेपी से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन पाई.

हालांकि, वो अपने चुनाव लड़ने की महत्वाकांक्षा को राजधानी दिल्ली से पूरा करने वाले हैं. दिल्ली फरवरी महीने में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. इसके लिए सभी पार्टियां जोरों-शोरों से तैयारी कर रही है. आम आदमी पार्टी ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी कर दी है.

अवध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में कर सकते हैं काम

इस दौरान अवध ओझा ने कहा कि आपने आम आम आदमी पार्टी की शिक्षा के विकास का जो धारा है. उसमें सिर्फ आप एक प्वाइंट देख लें तो १२थ में 97% रिजल्ट है. 2025 में तो सरकारी स्कूल के 15 लड़कों ने IIT JEE Mains क्वालीफाई किया था और इस बार 783 बच्चों ने. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं तो यही कहता हूं कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा वो दहारेगा. उन्होंने कहा कि दो क्षेत्रों में अच्छे दिमागों को आगे होना चाहिए- एक शिक्षा और दूसरी राजनीति. हालांकि, स्पष्ट तौर पर उन्होंने अपने काम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन पार्टी नेताओं के बयान से पता चलता है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. 

शिक्षा नीति पर करेंगे काम -केजरीवाल

अवध ओझा के पार्टी में शामिल होने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'देश के जाने-माने शिक्षक अवध ओझा जी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. उनके अनुभव और दृष्टिकोण से हमारी शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी. शिक्षा को लेकर हमारी नीतियों और काम से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी के साथ कदम मिलाया है. हम उनका अपने परिवार में हार्दिक स्वागत करते हैं. बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे.'

कौन हैं अवध प्रताप ओझा?

अवध प्रताप ओझा एक मोटिवेशनल स्पीकर और ऑनलाइन कोचिंग टीचर हैं. अवध ओझा यूपीएससी छात्रों को इतिहास पढ़ाते हैं. छात्रों का मानना ​​है कि ओझा सर से बेहतर इतिहास कोई नहीं पढ़ा सकता. आज कई यूपीएससी उम्मीदवार ओझा सर को एक अच्छे यूपीएससी कोच और शिक्षक के रूप में देखते हैं और उनसे बहुत कुछ सीखते हैं

अवध ओझा के बारे में

40 वर्षीय अवध ओझा उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले हैं और ओझा सर के नाम से मशहूर हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि ओझा सर का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है. उनका जन्म 3 जुलाई 1984 को हुआ था और उनके पिता का नाम श्रीमाता प्रसाद ओझा है. ओझा सर के पिता गोंडा में पोस्टमास्टर के पद पर काम करते थे.

अवध प्रताप ओझा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोंडा में ही प्राप्त की. गोंडा के इस शिक्षक ने अपने कई इंटरव्यू में बताया है कि बचपन में वे काफी शरारती हुआ करते थे. अवध ओझा ने गोंडा के फातिमा इंटर कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की.

घर छोड़ भागे थे ओझा

अवध ओझा ने भी अपनी मां से झगड़ा किया था, क्योंकि वह कई प्रयास के बाद UPSC पास नहीं कर पाए थे. मीडिया से बातचीत में गोंडा के रहने वाले इस शिक्षक ने बताया कि उनकी मां ने उनकी असफलता को लेकर उन्हें ताना मारा था, जिसके बाद उन्होंने घर छोड़ दिया था. 

Similar News