तीन दिन से फरार MLA कहां? गली- गली तलाश रही पुलिस, अमानतुल्लाह ने लगाई अग्रिम जमानत याचिका

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, जिस पर आज सुनवाई होनी है. खान पर आरोप है कि उन्होंने जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व किया और कोर्ट द्वारा घोषित अपराधी को फरार कराने में सहायता की.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 13 Feb 2025 9:59 AM IST

AAP MLA Amanatullah Khan News: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, जिस पर आज सुनवाई होनी है. तीसरी बार विधायक बने अमानतुल्लाह खान ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, जिस पर कोर्ट आज सुनवाई करेगा. अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दिल्ली के जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने के आरोप में केस दर्ज है.

आप विधायक पर क्या है आरोप?

खान पर आरोप है कि उन्होंने जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व किया और कोर्ट द्वारा घोषित अपराधी को फरार कराने में सहायता की. इसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. फिलहाल दिल्ली पुलिस उन्हें तीन दिन से तलाश कर रही है लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल रहा है. बुधवार को उनका एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि मैं अपने विधानसभा में हूं मैं कहीं नहीं भागा हूं. मुझे पुलिस फंसाना चाहती है और जिसे पुलिस गिरफ्तार करने आई थी उसे बेल मिल चुकी थी.

तीन दिन से कहां है आप विधायक?

ओखला से AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान तीन दिन से फरार हैं और सोमवार को FIR दर्ज होने के बाद से पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं. दिल्ली पुलिस की कई टीमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में उनकी तलाश कर रही हैं. आप विधायक तीन से फरार है.

उन पर आरोप है कि उन्होंने जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व किया और कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए शावेज़ खान को बचाने की कोशिश की. हालांकि, अमानतुल्लाह खान का दावा है कि क्राइम ब्रांच की टीम ने रेड के दौरान शावेज़ को गिरफ्तार किया, लेकिन वह जमानत पर था और उसने जमानत के कागजात भी दिखाए थे.

Similar News