बगावत पर उतरे बिष्ट के सामने क्यों झुकना पड़ा बीजेपी को? इस सीट से बनाया उम्मीदवार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें केवल एक ही उम्मीदवार का नाम शामिल है. करावल नगर के सिटिंग विधायक मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया गया है. भाजपा ने अपनी दूसरी सूची में करावल नगर सीट से मोहन सिंह बिष्ट को टिकट न देकर कपिल मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा था.;
Delhi BJP Third Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी लिस्ट में करावल नगर विधानसभा सीट से कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट काफी नराज नजर आ रहे थे और एक तरह से उन्होंने बगावत का एलान भी कर दिया था. लेकिन रविवार रात पार्टी ने उन्हें मुस्तफाबाद से चुनाव मैदान में उतार कर विद्रोह की सारी अटकलों को विराम दे दिया है.
टिकट न मिलने के पहले क्या बोले थे मोहन सिंह बिष्ट?
भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद से टिकट मिलने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि करावल नगर सीट से कपिल मिश्रा को टिकट देना पार्टी का गलत फैसला है, और वह इसी सीट से नामांकन दर्ज करेंगे. हालांकि, इसके बाद उन्होंने कहा कि भाजपा आलाकमान जो भी फैसला लेगा, उसे वह मंजूर करेंगे.
मोहन बिष्ट का यह बयान सामने आने के कुछ ही देर बाद, भाजपा ने रविवार को अपनी तीसरी लिस्ट जारी की, जिसमें केवल एक नाम था— मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया. इस फैसले से यह स्पष्ट हुआ कि पार्टी ने बिष्ट की नाराजगी का ध्यान रखते हुए उनका टिकट तय किया है.
बात करें करावल नगर विधानसभा क्षेत्र भाजपा नेता मोहन सिंह बिष्ट और कपिल मिश्रा की तो यह दोनों का गढ़ माना जाता है. मोहन सिंह बिष्ट इस सीट पर 1993 के बाद कई बार चुनाव जीत चुके हैं. फिलहाल इस सीट से भाजपा के विधायक है. यही वजह है कि वो करावल नगर सीट से चुनाव लड़ने की जिद पर अड़े थे लेकिन भाजपा की दूसरी लिस्ट में कपिल मिश्रा को यहां से टिकट दे दिया गया है जिसके बाद अब मोहन सिंह बिष्ट से बगावत की चर्चा तेज हो गई थी लेकिन रविवार की शाम को भाजपा की तीसरी लिस्ट में मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद सीट से उम्मीदवार बना दिया गया है.