किस बात का जश्न मना रही आतिशी? पार्टी तो हार गई, डांस पर स्वाती मालीवाल ने कहा- बेशर्म; VIDEO
भाजपा ने आम आदमी पार्टी दिग्गज से दिग्गज नेता करारी हार दी है और जिसमें अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट नहीं बचा पाएंगे तो वहीं 9 महीने की मुख्यमंत्री आतिशी ने लाज बचा ली है और उन्होंने जीत हासिल की है. जितने के बाद उन्होंने खूब जश्न मनाया और रोड़ शो किया उनके इस रोड शो का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा जिसमें आप की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल ने उनपर खूब तीखा वार किया है उन्हें बेशर्म बताया है.;
दिल्ली की सत्ता में शनिवार 8 फरवरी को बड़ा फेरबदल हुआ है जिसमें 27 साल बाद भाजपा को वापसी का मौका मिला है और दिल्ली की जनता ने आप को विदा कर दिया है. इसमें भाजपा ने आम आदमी पार्टी दिग्गज से दिग्गज नेता करारी हार दी है और जिसमें अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट नहीं बचा पाएंगे तो वहीं 9 महीने की मुख्यमंत्री आतिशी ने लाज बचा ली है और उन्होंने जीत हासिल की है. जितने के बाद उन्होंने खूब जश्न मनाया और रोड़ शो किया उनके इस रोड शो का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा जिसमें आप की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल ने उनपर खूब तीखा वार किया है उन्हें बेशर्म बताया है.
कालकाजी विधानसभा से आप की विजयी उम्मीदवार और निवर्तमान सीएम आतिशी के रोड शो पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि, 'आतिशी को शर्म आनी चाहिए. उनकी पार्टी को भारी हार का सामना करना पड़ा है. उनके सभी प्रमुख नेता हार गए हैं. फिर भी, उन्होंने अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए रोड शो किया और इस दौरान ड्रांस भी किया. वह किस बात का जश्न मना रही हैं? उनकी पार्टी की हार?
उन्होंने कहा कि, 'सीएजी रिपोर्ट पर वह कहती हैं, 'जो लोग जन लोकपाल लाने के लिए सत्ता में आए थे, उन्होंने मौजूदा उदाहरणों को भी लागू नहीं किया. सीएजी रिपोर्ट को तुरंत विधानसभा में पेश किया जाना चाहिए और इसकी कड़ी जांच होनी चाहिए.'
आतिशी के इस कार्यक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्वाती मालीवार अपने सोशल मीडिया (X) पर वीडियो शेयर करते हुए खूब सुनाया है.