दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाके में छप्परफाड़ वोटिंग, Exit Polls में किसके साथ कितने % हैं ये वोटर्स?

Delhi exit poll 2025: दिल्ली में मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 69% मतदान हुआ, उसके बाद सीलमपुर में 68.7% मतदान हुआ। तीसरे स्थान पर गोकलपुर का आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र 68.3% और उसके बाद बाबरपुर 66% रहा.;

Delhi exit poll 2025
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 6 Feb 2025 8:41 AM IST

Delhi exit poll 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में तमाम उठा-पटक के बीच वोटिंग खत्म हो गई. अब बारी फाइनल रिजल्ट की है. लेकिन इससे पहले आए एग्जिट में चौंकाने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं, जिसमें बीजेपी की सत्ता वापसी हो रही, तो 'आप' को विपक्ष में बैठना पड़ सकता है, वहीं कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिख रहा.

बात दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाके की करें तो यहां बम्पर वोटिंग हुई है, लेकिन यहां जानते हैं कि इन क्षेत्रों में एग्जिट पोल क्या कहा रहे हैं? दिल्ली के 1.6 करोड़ मतदाताओं में से 60.4% से तीन प्रमुख राजनीतिक खिलाड़ियों और 699 उम्मीदवारों का भाग्य अब सील हो गया है.

मुस्लिम बहुल इलाकों में कितना वोटिंग?

मुस्लिम बहुल मुस्तफ़ाबाद में सबसे ज़्यादा 69% मतदान हुआ, जबकि 2024 में यहां 66.8% लोगों ने वोट डाले गए थे. वहीं सीलमपुर में 68.7% मतदान हुआ, उसके बाद गोकलपुर के आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र में 68.3% वोट पड़े. वहीं बाबरपुर 66% वोटिंग हुई. महरौली में सबसे कम 53% मतदान हुआ, उसके बाद मॉडल टाउन में 53.4% ​​मतदान हुआ. वहीं मटिया महल विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर सेंट्रल दिल्ली के किसी भी मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र में 60% मतदान नहीं हुआ.

मुस्लिम बहुल इलाकों को लेकर क्या कह रहे एग्जिट पोल?

एग्जिट पोल भले ही बीजेपी की वापसी की बात कर रहा हो, लेकिन मुस्लिम का साथ पूरी तरह से अरविंद केजरीवाल की पार्टी 'आप' को मिला है. मैट्रिज के सर्वे के मुताबिक, 67% मुस्लिम वोटर्स आम आदमी पार्टी के साथ जा सकते हैं. वहीं बात बीजेपी की करें तो 11%, तो कांग्रेस को 9% मुस्लिम वोट मिलने की संभावना बताई जा रही है. जबकि 13% मुस्लिम वोटर्स अन्य के साथ जा सकते हैं. विधानसभा चुनाव 2020 में 87% मुस्लिम वोट आप को मिले थे.

Similar News