Weather Update: दिल्ली में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, पंजाब-हरियाणा में लोगों का सर्दी से बुरा हाल, कश्मीर में पारा शून्य से नीचे

दिल्ली में दिसंबर आधे पड़ाव पर आ चुका है, लेकिन अभी भी वो कड़कड़ाती ठंड गायब है, जिसकी चेतावनी कुछ हफ्ते पहले मौसम विभाग ने जारी की थी. सुबह-शाम हल्की ठंडक जरूर महसूस हो रही है. वहीं, पंजाब और हरियाणा में लोगों का सर्दी से बुरा हाल है, तो कश्मीर में पारा शून्य से नीचे चला गया है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 10 Dec 2025 8:44 AM IST

दिल्ली में ठंड का इंतज़ार लंबा होता जा रहा है, लेकिन अब मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि कड़ाके की सर्दी ज्यादा दूर नहीं. राजधानी में दिसंबर का आधा महीना बीतने के बावजूद तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है, जिससे लोगों को अब तक गलन वाली ठिठुरन महसूस नहीं हो पाई.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

वहीं दूसरी ओर, पंजाब और हरियाणा में सर्दी ने पहले ही लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. रातें इतनी ठंडी हैं कि लोग अलाव और हीटर पर निर्भर हो गए हैं. उधर, कश्मीर में सर्दी अपने चरम पर है और पारा शून्य से कई डिग्री नीचे दर्ज किया जा रहा है, जिससे झीलों का पानी तक जमने लगा है. उत्तर भारत के पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम तेजी से बदल रहा है, और अगले कुछ दिनों में इसका असर दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में महसूस होने वाला है.

15 दिसंबर के बाद पड़ेगी दिल्ली में कड़ाके की ठंड

दिल्ली में लोग सर्दी का इंतजार कर रहे हैं. जहां दिसंबर के महीने की शुरुआत में ही दिल्ली की सर्दी से लोगों का बुरा हाल हो जाता था. वहीं, इस बार तापमान बिल्कुल सामान्य है, लेकिन मौसम विभाग की मानें, तो 15 दिसंबर के बाद दिल्ली में मौसम अचानक करवट लेगा और न्यूनतम तापमान तेजी से गिरने लगेगा. अब तक नरम रही सर्दी अपना असली रूप दिखाएगी और ठिठुरन बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में शीतलहर चलने और कड़ाके की ठंड पड़ने के पूरे आसार हैं.

उत्तर प्रदेश में कोहरे की चादर

उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों कुशीनगर, बहराइच और गोरखपुर में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ और महाराष्ट्र के कई इलाकों में ठंड का प्रकोप तेज हो सकता है. मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि इन क्षेत्रों में शीतलहर का असर आने वाले दिनों में और बढ़ेगा.

पंजाब-हरियाणा में जमाने वाली ठंड

दिल्ली जहां अब भी तेज ठंड की दस्तक का इंतज़ार कर रही है, वहीं पंजाब और हरियाणा में सर्दी अपने पूरे उफान पर पहुंच चुकी है. दोनों राज्यों में रात का पारा गिरकर करीब 3.6 डिग्री तक सिमट गया है. अमृतसर में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि पठानकोट, गुरदासपुर और फरीदकोट जैसे इलाकों में थर्मामीटर 5 डिग्री से नीचे फिसल गया. हरियाणा के अंबाला, हिसार, करनाल और नारनौल में भी रातें इतनी कड़क हो चुकी हैं कि लोग ठंड से ठिठुरने लगे हैं.

कश्मीर में पारा शून्य से नीचे

कश्मीर में इस वक्त ठंड अपने चरम रूप में दिखाई दे रही है और पारा लगातार नीचे लुढ़क रहा है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान गिरकर -3.7 डिग्री तक पहुंच चुका है. काजीगुंड, कुपवाड़ा, कोकरनाग और पहलगाम जैसे इलाकों में भी हालात इसी तरह हैं, जहां तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे बना हुआ है. गुलमर्ग और पुलवामा में ठिठुरन और बढ़ गई है, क्योंकि यहां पारा -5 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. घाटी में 12 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं, जबकि 13 दिसंबर से पहाड़ी हिस्सों में हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

Similar News