Delhi Election 2025: दिल्ली में वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 57.78% मतदान
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए वोंटिंग खत्म हो चुकी है. शाम पांच बजे तक यहां 57.78 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं. सबसे ज्यादा वोट मुस्तफाबाद में पड़े हैं जहां 66.68% वोटिंग हुई है. जबकि करोल बाग में सबसे कम 47.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार शाम पांच बजे तक दिल्ली में दिल्ली में 57.70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है जहां 66.68% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था जो कि शाम 6 बजे खत्म हुआ. हालांकि 6 बजे से पहले लाइन में लगे लोग समय खत्म होने के बाद भी वोट डाल सके. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार शाम पांच बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. दिल्ली में लगभग 1.56 करोड़ मतदाता हैं.
सबसे अधिक मतदान उत्तर-पूर्वी जिले में 63.83 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि सबसे कम वोटिंग नई दिल्ली जिले में 54.37 प्रतिशत दर्ज की गई. वहीं मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 66.68 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि करोल बाग में सबसे कम 47.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाहदरा में 61.35 प्रतिशत, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में 58.86 प्रतिशत, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 58.05 प्रतिशत, उत्तरी दिल्ली में 57.24 प्रतिशत, मध्य दिल्ली जिले में 55.24 प्रतिशत, दक्षिण-पूर्व दिल्ली में 53.77 प्रतिशत मतदान हुआ. दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए 699 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
पकड़े गए दो फर्जी वोटर्स
दिल्ली में वोटिंग के दौरान फर्जी वोटिंग की खबर भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के एंड्रयूज गंज इलाके में सर्वोदय विद्यालय में दो लोग फर्जी वोट डालने के लिए पर्चियां लेकर जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद उनसे पूछताछ की जा रही है.
शाम 5 बजे तक कितनी हुई वोटिंग
- तिलक नगर : 57 फीसदी
- बिजवासन : 58 फीसदी
- नई दिल्ली : 54 फीसदी
- मटियामहल: 61 फीसदी
- पटपड़गंज : 58 फीसदी
- सीलमपुर : 66 फीसदी
- शाहदरा: 61 फीसदी
- जनकपुरी : 59 फीसदी
- द्वारका : 59 फीसदी
दिल्ली विधानसभा के लिए 2020 में हुए चुनाव में कुल 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनावों में केवल 56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, केंद्रीय मंत्रियों एस जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल थे.