'मेरी 100 गलतियां हों अंदर तू ही जाएगा', दिल्ली में मां-बेटी ने जमकर काटा बवाल; Video वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटी बार-बार अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही है. जबकि मां इस बात पर जोर देती है कि वह महिला है और भले ही उसकी सौ गलतियां हों, फंसने वाला पुरुष ही होगा. इसके साथ ही मां दावा करती है कि उसकी बेटी एक आईपीएस अधिकारी है.;
दिल्ली में पार्किंग की जगह कम होने को लेकर आए दिन बहस और झगड़े होते रहते हैं. कई बार ये मामूली बहस झगड़े और मारपीट तक पहुंच जाती है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां-बेटी ने पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को धमकाया और अपशब्द कहे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटी बार-बार अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही है. जबकि मां इस बात पर जोर देती है कि वह महिला है और भले ही उसकी सौ गलतियां हों, फंसने वाला पुरुष ही होगा. इसके साथ ही मां दावा करती है कि उसकी बेटी एक आईपीएस अधिकारी है.
महिलाओं ने दी गालियां
3 मिनट 28 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि मां-बेटी ने अपनी कार गलत तरीके से पार्क की थी. इसी बात पर एक व्यक्ति ने आपत्ति जताई. इसपर दोनों महिलाएं अपना आपा खो बैठीं. उन्होंने कहा कि अगर कोई गलती थी, तो इसे प्यार से कहा जाना चाहिए था. वहीं, जिस व्यक्ति ने उन्हें टोका, उसने पूरी बातचीत का वीडियो बना लिया. वीडियो में मां-बेटी को बार-बार धमकाते और अपशब्द कहते हुए देखा जा सकता है. बेटी ने खुलेआम चुनौती दी और कहा कि जा, जो करना है कर ले.
तेरी गलती पहले होगी
महिला वीडियो में कहती है कि लेडी के साथ गलत बोलने में तू ही अंदर जाएगा. चाहे मेरी सौ गलतियां हों, तेरी गलती पहले होगी. इसके अलावा, वह बार-बार अपनी बेटी के आईपीएस होने का जिक्र करती है, लेकिन पूछने पर भी उसका नाम नहीं बताती. वीडियो में आसपास के कुछ लोग झगड़े को शांत कराने की कोशिश करते नजर आते हैं. हालांकि, यह वीडियो दिल्ली के किस इलाके का है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
लोगों ने किया बीच बचाव
घटना के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन मां और बेटी का रवैया बिल्कुल नहीं बदला. गाली-गलौज और धमकियों से भरे इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मां-बेटी के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग उठ रही है. हालांकि, इस वीडियो के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.