आज 12 घंटे बूंद- बूंद के लिए तरसेगी दिल्ली, जानें कब से कब तक समेत पूरी जानकारी
देश की राजधानी दिल्ली में आज 12 घंटे पानी नहीं आएगा जिसकी वजह बताते हुए दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि चंद्रावल वाटर वर्क शट डाउट होने के चलते पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी. सिविल लाइंस हिंदू राव अस्पताल समेत कई हिस्सों में पानी नहीं आएगा तो आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से.;
Delhi Water Supply News: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई स्थानों पर शुक्रवार यानी 20 अगस्त को लोगों को पानी किल्लत का सामना करना पड़ेगा. जिस पर दिल्ली जब बोर्ड का कहना है कि रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में 12 घंटे तक के लिए पानी की पूर्ति नहीं होगी. जिसका कारण बताया जा रहा है कि वाटर लीकेज की मरम्मत का कार्य किया जाएगा. दिल्ली जल बोर्ड की ओर से एक बयान के मुताबिक, प्रभावति क्षेत्रों में सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़ गंज, ओल्ड और न्यू राजिंदर नगर शामिल है.
दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी दी है कि डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक, सिविल लाइंस परिसर में चंद्रावल वाटर वर्क्स से निकलने वाली 500 मिलीमीटर व्यास वाली राइजिंग मेन में लीक की मरम्मत के चलते, 20 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से 12 घंटे तक चंद्रावल वाटर वर्क्स से पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी. बोर्ड ने निवासियों को पानी के विवेकपूर्ण उपयोग की सलाह दी है. इसके अलावा, यदि किसी को जरूरत हो, तो दिल्ली जल बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से संपर्क करके पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जा सकते हैं.
पहले भी हो चुकी थी पानी की समस्या
वहीं बात करें इससे पहले 18 और 19 सितंबर की तो दिल्ली के दक्षिणी में कई क्षेत्रों में जलापूर्ति की परेशानी रही है. इस दौरान जल बोर्ड ने कहा था कि डीडीए प्लैट्स मुनिरका को पानी की सप्लाई करने वाले डियर पार्क बूस्टर पंपिंग स्टेशन के आउटलेट पर 500 एमएम व्यास का फ्लो मीटर लगाया जा रहा है. जिसकी सहायता से पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, जल बोर्ड ने बताया कि मरम्मत कार्य के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी, इसलिए प्रभावित इलाकों के निवासियों को पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की सलाह दी गई है. बयान में यह भी कहा गया है कि दिल्ली जल बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर या कंट्रोल रूम से सहायता मांगने पर पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे.