छठवीं क्लास के छात्र की मौत की सुलझेगी गुत्थी! CM आतिशी ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
दिल्ली के एक स्कूल में मंगलवार को कक्षा छह में पढ़ने वाले प्रिंस (12) की मौत हो गई थी. दो छात्रों में लड़ाई के मामलू झगड़े में यह घटना घटी. अब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इस मामले के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. इसकी रिपोर्ट तीन दिनों में पेश की जाएगी. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजन से उनके घर जाकर मुलाकात की.;
6th Class Student Death In Delhi School: दक्षिणी दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में मंगलवार को कक्षा छह में पढ़ने वाले प्रिंस (12) की मौत हो गई थी. अपने क्लासमेट के साथ झगड़े के बाद उसकी रहस्यमय मौत की खबर सामने आई. अब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इस मामले के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार सीएम आतिशी के आदेशानुसार अब कक्षा 6 की छात्र की मौत की मजिस्ट्रेट जांच होगी. इसकी रिपोर्ट तीन दिनों में पेश की जाएगी. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजन से उनके घर जाकर मुलाकात की. आतिशी ने कहा कि शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है.
स्कूल की गलती हुई तो होगी कार्रवाई- आतिशी
सीएम आतिशी ने गुरुवार को कहा कि "अगर स्कूल की ओर से कोई लापरवाही पाई जाती है, तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह एक बेहद गंभीर घटना है जो दिल्ली के स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा पर सवाल उठाती है."
दिल्ली पुलिस का बयान
इस मामले पर स्कूल ने बताया कि मंगलवार सुबह क्लास के दो छात्रों के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ. झड़प में 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने सहपाठी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि जब शिक्षक कक्षा से चले गए, तब दोनों छात्रों के बीच झगड़ा सुबह करीब साढ़े आठ बजे शुरू हुआ. इसका घटना वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दो लड़के आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. जबकि चार-पांच लड़के यह सब देख रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हिरासत में लिए गए लड़के को पीड़िता की गर्दन दबाते हुए देखा जा सकता है... लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की सही वजह का पता चलेगा."
स्कूल के बाहर लोगों का प्रदर्शन
प्रिंस की मामूली झगड़े के बाद रहस्यमय मौत के बाद दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में चिन्मय विद्यालय के बाहर सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल ने मंगलवार सुबह 10.15 बजे सूचना दी कि प्रिंस को वहां मृत अवस्था में लाया गया है. शव की जांच करने पर पता चला कि उसमें कोई चोट का निशान नहीं है, तथा मुंह से झाग जैसा कुछ निकल रहा था. वहीं डॉक्टर का कहना है कि मृतक को दौरे से संबंधित समस्या हो सकती है. प्रिंस के पिता ने कहा कि उनके बेटे को कोई मेडिकल प्रॉब्लम नहीं थी और मंगलवार को जब वे उसे स्कूल छोड़कर आए थे तो वह पूरी तरह स्वस्थ था.