बंदे ने लगाया गजब का दिमाग! पहले खरीद लिया JioHotstar का डोमेन, अब बदले में मुकेश अंबानी से की ये डिमांड
Jio Hotstar Domain: दिल्ली के एक ऐप डेवलपर ने जियो सिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार के बीच संभावित विलय से पहले 'JioHotstar.com' डोमेन नाम हासिल किया है. इसके साथ डोमेन के बदले रिलायंस इंडस्ट्रीज से 1 करोड़ रुपये (for £93,345) की मांग की है तो आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं.;
Jio Hotstar Domain: दिल्ली के एक ऐप डेवलपर का मामला हाल ही में तकनीकी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. उसने JioHotstar.com डोमेन खरीद लिया है और अब इसे रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेचने का प्रस्ताव रखा है. डेवलपर ने रिलायंस के अधिकारियों के नाम एक खुला पत्र लिखा है, जिसमें उसने कहा है कि इस सौदे से उसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई पूरी करने का मौका मिल सकता है. JioCinema और Disney+Hotstar के मर्जर के चलते यह कारनामा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ऐप डेवलपर ने अपने पत्र में लिखा, 'मैं दिल्ली में एक ऐप डेवलपर हूं और अपने स्टार्टअप पर काम कर रहा हूं. 2023 की शुरुआत में, सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते समय मुझे एक खबर मिली, जिसमें बताया गया था कि Disney+ Hotstar आईपीएल के स्ट्रीमिंग लाइसेंस खोने के बाद अपने सक्रिय यूजर्स लगातार खो रहा है. इस स्थिति के चलते, Disney+ Hotstar किसी भारतीय प्रतियोगी के साथ बेचने या विलय करने पर विचार कर रहा है.'
बताया जा रहा है कि डेवलपर को पहले एक खबर मिली की रिलांयस जियो सिनेमा और Disney+ Hotstar का विलय होने वाला है. इस आधार पर उसने ‘https://jiohotstar.com’ डोमेन खरीद लिया. इसके साथ रिलायंस से इस डोमेन को खरीदने की मांग कर रहा है. इस पर डेवलपर का कहना है कि वह इस पैसे के कैम्ब्रिज विश्वविधालय में पढ़ाई करना चाहता है. उसे लगा कि यह डोमेन विलय के बाद नई कंपनी के लिए एकदम सही होगा.
कब तक होगी जिओ और हॉटस्टार की डील?
रिलांयस इंडस्ट्रीज की Viacom18 और Disney की Star India का मर्जर नवंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है. इस मर्जर से भारत में सबसे बड़ी मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी बनेगी, जिसकी अनुमानित वैल्यू 8.5 अरब डॉलर होगी. कंपनी मर्जर के बाद JioCinema और Disney+Hotstar के कंटेंट को कैसे दिखाएगी, इस पर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.