बैन के बावजूद दिवाली में जमकर क्यों हुई आतिशबाज़ी, आपने क्या किया? प्रदूषण पर SC ने लगा दी क्लास
Delhi Air Pollution: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और पुलिस से पूछा कि दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध का पालन क्यों नहीं किया गया.;
SC to Delhi government on Air Pollution: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि, लगाए गए बैन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई. दिवाली के जश्न में दिल्ली के हर कोने में हर सेकेंड पर पटाखों की आवाज सुनी जा सकती थी. इससे दिवाली की रात से ही दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो गया. सरकार और प्रशासन इसे रोकने में नाकाम रहा, जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है.
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली सरकार और पुलिस से पूछा कि दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध का पालन क्यों नहीं किया गया? जबकि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की समस्या गंभीर बनी हुई है. इसके अलावा कोर्ट ने राजधानी में पटाखों पर प्रतिबंध के उल्लंघन पर आप सरकार और दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है.
उल्लंघन करने वालों पर की जाए सख्त कार्रवाई -सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा, 'दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कुछ सख्त कार्रवाई जैसे- कैंपस को सील करने की जरूरत है.' आगे कहा गया, 'हमें कुछ ऐसा करने की जरूरत है ताकि अगले साल दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध के कोर्ट आदेशों का उल्लंघन न हो.'
कोर्ट ने राज्य सरकार से दिल्ली में पटाखों पर स्थायी प्रतिबंध लगाने पर विचार करने को भी कहा, न कि इसे सिर्फ त्योहारों के समय तक सीमित रखने को कहा. अदालत ने पंजाब और हरियाणा से जवाब मांगा कि वे बताएं कि दिवाली के दौरान खेतों में आग लगाने की घटनाएं कैसे बढ़ गईं, जैसा कि सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की रिपोर्ट में बताया गया है.