'सॉरी पापा मैंने मम्मी को मार डाला', हत्या की वजह जानकर हैरान रह गई पुलिस

कनाडा जाने से मां रोक रही थी, लेकिन बेटा इस बात से सहमत नहीं था. जिस वजह से बेटे ने अपनी मां के साथ ऐसा खौफनाक कांड कर डाला जो किसी को भी सन्न कर दे. जांच में पता चला कि घटना के समय घर पर केवल कृष्णकांत और उसकी मां ही थे. पुलिस के अनुसार, कृष्णकांत ने तीन दिन पहले ही एक चाकू खरीदा था, जिससे उसने अपनी मां पर हमला किया.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 10 Nov 2024 11:24 AM IST

नई दिल्ली: कनाडा जाने के सपने को पूरा करने के लिए पैसे न मिलने पर एक बेटे ने अपनी मां के साथ ऐसा खौफनाक कांड कर डाला जो किसी को भी सन्न कर दे. 31 वर्षीय कृष्णकांत, जो विदेश जाकर अपने करियर को संवारना चाहता था, अपनी ही मां गीता (50) की जान का दुश्मन बन गया. हाल ही में सामने आए इस मामले में पुलिस ने कृष्णकांत को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने परिवार और समाज को झकझोर कर रख दिया है. परिवार दिल्ली में रहता था.

कृष्णकांत की विदेश जाने की इच्छा से उसके परिवार में पहले से ही तनाव चल रहा था. माता-पिता का मानना था कि शादी के बाद ही उसे बाहर जाना चाहिए, लेकिन कृष्णकांत इससे सहमत नहीं था. उसकी नशे की लत और बेरोजगारी ने पारिवारिक माहौल को और भी तनावपूर्ण बना दिया था. पुलिस के अनुसार, 6 नवंबर को आरोपी ने अपने पिता सुरजीत सिंह को घर बुलाया और जैसे ही पिता घर पहुंचे, कृष्णकांत ने उनसे माफी मांगी और उन्हें सीधे ऊपर जाने के लिए कह दिया.

मां की हालत देखकर स्तब्ध रह गए पिता

सुरजीत सिंह जब ऊपर पहुंचे तो उन्हें गीता का बेजान शरीर मिला. ऐसा दृश्य था कि उनकी पहचान तक करना मुश्किल था. पड़ोसियों ने तुरंत गीता को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

जांच में पता चला कि घटना के समय घर पर केवल कृष्णकांत और उसकी मां ही थे. पुलिस के अनुसार, कृष्णकांत ने तीन दिन पहले ही एक चाकू खरीदा था, जिससे उसने अपनी मां पर हमला किया. जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या यह घटना पूर्व नियोजित थी या अचानक हुई. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने हत्या के बाद कोई पछतावा नहीं दिखाया. कृष्ण का मानना ​​था कि उसकी मां उसे विदेश जाने से रोकने के लिए काला जादू कर रही थी, जिसकी वजह से उसने ये कदम उठाया.

आरोपी का बैकग्राउंड और उसकी मानसिक स्थिति

कृष्णकांत ग्रेजुएटेड है और इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (IELTS) की तैयारी कर रहा था ताकि विदेश जाने का मौका मिल सके. उसकी नशे की लत ने उसकी मानसिक स्थिति को भी प्रभावित किया था. हत्या के दिन, वह दोपहर तक सामान्य व्यवहार कर रहा था. हालांकि, एक घंटे बाद ही उसकी मां के साथ तीखी बहस हुई, जो जल्द ही एक खतरनाक झड़प में बदल गई.

इस घटना ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या विदेश जाने की इच्छा में परिवारिक रिश्ते इस हद तक बिगड़ सकते हैं. परिवार का समर्थन न मिलना और बेरोजगारी ने कृष्णकांत को ऐसा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया.

Similar News