कभी पेट्रोल पंप कर्मी तो कभी डॉक्‍टर को पीटा! 'अब्‍बू विधायक हैं हमारे' बोलने वाले अनस की बदमाशियों के किस्‍से

अब्बू हमारे विधायक हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस की जो की सुर्खियों में आ गए और उन्होंने दिल्ली पुलिस से पंगा ले लिया है. रॉन्‍ग साइड पर गाड़ी चलाने लेकर जब पुलिस ने उन्‍हें पकड़ा तो वो उनसे ही उलझ पड़े और कहने लगे कि ऐसे कैसे चालान काटोगे?;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 24 Jan 2025 1:05 PM IST

'चाचा विधायक हैं हमारे', यह तो आपने खूब सुना होगा और सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम्‍स की बाढ़ आई रहती है, लेकिन इस बीच चर्चा में आ गए हैं अब्बू हमारे विधायक हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस की जो की सुर्खियों में आ गए और उन्होंने दिल्ली पुलिस से पंगा ले लिया है. रॉन्‍ग साइड पर गाड़ी चलाने लेकर जब पुलिस ने उन्‍हें पकड़ा तो वो उनसे ही उलझ पड़े और कहने लगे कि ऐसे कैसे चालान काटोगे? पिता हमारे विधायक हैं. तो आइए इस खबर में अनस के बारे में विस्तार से जानते हैं और जानते हैं कि कब- कब अनस अपनी इन हरकतों से चर्चा में आए हैं.

अब्बू की विधायकी की धौंस के बाद चर्चा में

पुलिस का आरोप है कि बाइक पर सवार एक लड़के ने बताया कि मैं विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा हूं. मुझे लाइसेंस और आरसी की जरूरत नहीं है. वह बहस करने लगा. इसी बीच, उसने अपने पिता अमानतुल्लाह से बात कराई तो वह भी बहस करने लगे. वे पुलिस से कहने लगे कि मुझे भी बंद कर दीजिए.

एक अधिकारी ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम की अवहेलना करने के मद्देनजर बाइक को थाने लाया गया. बाइक पर 25000 रुपये का चालान किया गया. इसकी पुलिस ने वीडियोग्राफी भी की. बताया जा रहा है कि जिस बाइक का चालान हुआ है, उसके ऑनर अनस नहीं हैं. यह बाइक किसी दूसरे के नाम पर है. हालांकि, पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.

जब नोएडा पुलिस के हाथ लगे थे अनस

करीब 8 महीने पहले आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान एक अन्य विवाद में चर्चा में आए थे, जब नोएडा पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इस मामले में उनके बेटे अनस पर एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया था. बाद में मामले ने तूल पकड़ा जब पेट्रोल पंप कर्मचारी ने आरोप लगाया कि मारपीट में अनस के साथ-साथ अमानतुल्लाह खान भी शामिल थे. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें मारपीट की पूरी घटना कैद हुई थी. फुटेज सामने आने के बाद अनस कई दिनों तक फरार रहा था. इस घटना के कारण विधायक और उनके परिवार पर गंभीर सवाल उठे थे.

क्या 24 मार्च 2024 को अनस खान ने अलीगढ़ के किसी डॉक्टर को पीटा था?

अब बात करें 27 मार्च 2024 की एक और घटना की बात करें तो आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस खान पर गंभीर आरोप लगे थे. बताया जाता है कि अनस ने अपने मामा और साथियों के साथ मिलकर मामूली सड़क विवाद में अलीगढ़ के डॉक्टर सुहेब आरिफ को बुरी तरह पीटा. इस घटना ने उस समय काफी चर्चा बटोरी थी. हालांकि, यह जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध रिपोर्ट्स के आधार पर है, और स्टेट मिरर ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है.

दिल्ली चुनाव से पहले विधायक के घर कलह!

ऐसे में जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में करीब 10 दिन बचे हैं और विधायक जी को एक बार फिर से आप की ओर से प्रत्याशी बनाया गया है, ऐसे में कहा जा रहा है कि बेटे की यह हरकत कहीं उन्‍हें भारी न पड़ जाए. साथ ही विरोधी दल अपने प्रचार में इसे मुद्दा भी बना सकते हैं.

पुलिस के साथ बदसलूकी पर क्या बोली भाजपा? 

दिल्ली पुलिस द्वारा आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे द्वारा गश्त के दौरान बदसलूकी करने पर बाइक जब्त करने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे का आपराधिक व्यवहार अगर सच है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. हम इसकी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि पुलिस कानूनी प्रक्रिया का पालन करे और दोषियों को सजा दे. लेकिन, अहम सवाल यह है कि अरविंद केजरीवाल की आंखें कब खुलेंगी? अरविंद केजरीवाल लगातार कानून का उल्लंघन करते रहते हैं. उनके खुद के विधायक और उनके विधायक के बेटे इस बात के उदाहरण हैं कि आम आदमी पार्टी को कानून-व्यवस्था की चिंता नहीं है, बल्कि वह गुंडागर्दी का समर्थन करती है.

Similar News