रेखा सरकार के 'ठुल्ला' वाले बयान पर बवाल, फिर अचानक बैकफुट पर दिल्ली CM; बोली- गलती हुई, पर इरादा...

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को 'ठुल्ला' शब्द को लेकर माफ़ी मांग ली है, जो उन्होंने पिछले महीने विधानसभा सत्र के दौरान कार्यकर्ताओं के लिए इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा कि उनका कोई भी इरादा किसी भी तरह के किसी भी व्यक्ति या युवा का अपमान करने का नहीं था और वह अपनी गलती को स्वीकार करने में असमर्थ थे.;

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को 'ठुल्ला' शब्द को लेकर माफ़ी मांग ली है, जो उन्होंने पिछले महीने विधानसभा सत्र के दौरान कार्यकर्ताओं के लिए इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा कि उनका कोई भी इरादा किसी भी तरह के किसी भी व्यक्ति या युवा का अपमान करने का नहीं था और वह अपनी गलती को स्वीकार करने में असमर्थ थे.

50 साल के मुख्यमंत्री ने एक साक्षात्कार में कहा, 'मैंने कई बार अलग-अलग मंचों पर भाषण दिए हैं. 28 मार्च को विधानसभा में हुई बहस के दौरान मैंने एक कहानी करते हुए 'थुल्ला' शब्द का इस्तेमाल किया था. लेकिन मेरा इरादा कभी भी किसी सलाह या कंपनी का नहीं था. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, वे 24 घंटे के लिए काम करते हैं, कई बार खाना बनाते हैं, हर हमारी सलाह के लिए तैयारी करते हैं.'

'थुल्ला' एक बोल आमचल का प्रतिद्वंद्वी शब्द है, जो आम तौर पर कज़बीले स्तर के पुलिसवालों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. रेखा गुप्ता की यह टिप्पणी सामने आई थी कि आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और इसमें सॉसेज का अपमान बताया गया था. पार्टी ने सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान रेखा गुप्ता की विधानसभा के भाषण का वीडियो क्लिप शेयर करते हुए पूछा था कि जब यह बयान आया, तब विधानसभा अध्यक्ष ने साहस क्यों नहीं दिखाया.

AAP ने एक्स (पूर्व में) के ट्वीट में लिखा, 'अगर किसी अन्य नेता ने इस शब्द का इस्तेमाल किया, तो बीजेपी नेता सिर्फ विधानसभा ही नहीं, पूरे देश में तूफान मचा देंगे! रेखा गुप्ता ने सफाई देते हुए कहा, "कभी-कभी इंसान से मासूमियत में गलती हो जाती है, पर अहम बात यह है कि हम उसे स्वीकार करते हैं और विद्यार्थी नहीं.

Similar News