मुनी बनिये के घर पैदा हुई थी रेखा गुप्ता, गांव में दादा ने बनवाया था मंदिर; जानें दिल्ली सीएम के किस्से

रेखा गुप्ता के दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर उनके पैतृक गांव नंदगढ़ में जश्न का माहौल है. ग्रामीणों ने मंदिर में मंगल गीत गाए, लड्डू बांटे और खुशी मनाई. उनके दादा द्वारा बनवाए मंदिर में विशेष पूजा हुई. गांववासियों ने पुरानी यादें साझा कीं और गर्व महसूस किया.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 21 Feb 2025 12:57 PM IST

दिल्ली में 27 साल के बाद बीजेपी की सरकार बन चुकी है. इसे लेकर दिल्ली ही नहीं हरियाणा के जींद में भी जश्न मनाया जा रहा है. सीएम की शपथ लेते ही जुलना के नंदगढ़ गांव की महिलाओं ने मंदिर में मंगल गीत गाए और जमकर खुशियां मनाईं.

इसके साथ ही कई लोग शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए बसों से दिल्ली आए थे. कई बुजुर्ग महिलाओं ने कहा कि मैंने रेखा को गोद में खिलाया है और उसके जन्म के समय मैं पड़ोस में रहती थी.

गांव के मंदिर में गूंजे मंगल गीत

रेखा गुप्ता के सीएम की शपथ लेते ही नंदगढ़ गांव की महिलाओं ने मंदिर में मंगल गीत गाए और जमकर खुशियां मनाईं. ग्रामीणों ने बताया कि यह वही मंदिर है, जिसे रेखा गुप्ता के दादा मनीराम जिंदल ने बनवाया था. उनके दादा का घर खेड़ा के पास था. वहीं, सेठ काशीराम ने एक कुआं खुदवाया था, जिससे पूरा गांव पानी भरता था.

महिलाओं में दिखी ख़ुशी

गांव के बुजुर्गों और महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 'मुनी बानिये की पोती' दिल्ली की सीएम बनी है, तो यह पूरे गांव के लिए गर्व की बात है. बुजुर्ग महिलाओं में किताबो, संतरो, भतेरी, रामपति, ओमपति और सरोज ने बताया कि रेखा गुप्ता के दादा बहुत नेकदिल इंसान थे और हमेशा समाजसेवा में लगे रहते थे.

बचपन में गोद में खिलाया

गांव की महिलाओं ने बताया कि उन्होंने रेखा को बचपन में गोद में खिलाया था. उन्होंने रेखा के घर आंगन में खेलते हुए बिताए दिनों को याद किया. रेखा के पड़ोसी रही बुजुर्ग महिला कमला ने कहा कि उसने रेखा को गोद में खिलाया था और पूरा परिवार उसे जानता है. वहीं, रेखा के पैतृक निवास को चांदीराम नामक ग्रामीण ने खरीद लिया था, जिसने बाद में इसका पुनर्निर्माण करवाया. हालांकि, पुरानी हवेली की एक दीवार अब भी बची हुई है, जिससे उनकी पुरानी यादें जुड़ी हैं.

शिव मंदिर में भी हुआ जश्न

गांव के शिव मंदिर में भी ग्रामीणों ने एकत्रित होकर लड्डू बांटे और पटाखे फोड़े. इस दौरान गांव के सरपंच रोहताश, पूर्व सरपंच हरिओम शर्मा और पंडित रामकुमार सहित कई लोग मौजूद रहे. पूर्व सरपंच ने कहा कि गांव की बेटी के सीएम बनने पर वे भाजपा और आरएसएस का आभार जताते हैं.

Similar News