तेज आवाज आई, देखा तो इंसान का फेफड़ा पड़ा था- आगे हाथ... प्रत्यक्षदर्शियों ने बयां किया दिल्ली हादसे का भयावह मंजर- 10 वीडियो
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार शाम एक कार में हुए जोरदार धमाके ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. धमाके के बाद तीन से चार गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं, कई लोग घायल हुए और 10 की मौत की पुष्टि हुई है. मौके पर सात दमकल गाड़ियां और पुलिस की स्पेशल सेल टीम पहुंच चुकी है. पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है और दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.;
Delhi Red Fort Car Bomb Blast News: दिल्ली सोमवार शाम उस वक्त दहल उठी जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में जोरदार धमाका हो गया. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी तीन से चार अन्य गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं. धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और धुएं के घने बादल पूरे इलाके में फैल गए. हादसे में 10 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
दिल्ली फायर डिपार्टमेंट (DFS) ने बताया कि शाम करीब 7:05 बजे धमाके की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत 7 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है. फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया भयावह मंजर
एक प्रत्याशदर्शी ने कहा, "जब हम पास पहुंचे, तो हमने सड़क पर शवों के अंग बिखरे देखे. सबसे पहले हमने फेफड़ा देखा, उसके बाद हमने हाथ देखा... हम तो शॉक्ड रह गए. कोई समझ नहीं पा रहा था कि क्या हुआ. कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं."
'हमने सड़क पर किसी का हाथ देखा, तो हम बिल्कुल स्तब्ध रह गए'
शख्स ने कहा कि जब हमने सड़क पर किसी का हाथ देखा, तो हम बिल्कुल स्तब्ध रह गए. मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता..."
“ऐसा लगा जैसे पूरा इलाका हिल गया हो”
पास के दुकानदार राजधर पांडे ने कहा, “मैं अपने घर से ही लपटें देख रहा था. अचानक तेज धमाका हुआ, ऐसा लगा जैसे पूरा इलाका हिल गया हो. मैंने तुरंत नीचे आकर देखा तो चारों तरफ आग और चीख-पुकार थी.”
“इतना जोरदार धमाका मैंने जिंदगी में नहीं सुना”
वहीं एक अन्य व्यक्ति ने बताया, “इतना जोरदार धमाका मैंने जिंदगी में नहीं सुना. तीन बार गिर पड़ा, लगा अब सब खत्म हो जाएगा.”
कई घायलों को LNJP अस्पताल ले जाया गया
सूत्रों के मुताबिक, धमाके में कई लोग घायल हुए हैं और कई शव व घायल दिल्ली के LNJP अस्पताल में लाए गए हैं. अस्पताल प्रशासन ने आपात स्थिति घोषित कर दी है और अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ को बुलाया गया है.
जांच जारी, पुलिस ने कहा - कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल ब्लास्ट के कारणों का पता लगाया जा रहा है. अधिकारी ने कहा, “अभी हम कुछ भी निश्चित रूप से नहीं कह सकते. फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और विस्फोट के स्रोत की जांच चल रही है.”
धमाके में विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया
कार के परखच्चे दूर-दूर तक बिखरे मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि धमाके में विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. पुलिस ने पूरे क्षेत्र की CCTV फुटेज कब्जे में ले ली है और आसपास के वाहन मालिकों और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है.
दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई, सभी संवेदनशील स्थलों पर अलर्ट जारी
इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. सभी प्रमुख स्थानों, जैसे इंडिया गेट, संसद भवन, चांदनी चौक और मेट्रो स्टेशनों — पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
यह घटना ऐसे समय हुई है जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां किसी आतंकी कड़ी की भी जांच कर रही हैं.